Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

राज्य स्थापना दिवस पर दौड़ का आयोजन, छात्र छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, शहीदों और सैनानी के परिजनों का सम्मान।

09-11-2023 10:07 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    9 नवंबर 2023 को 23वें राज्य स्थापना दिवस समारोह भिलंगना ब्लॉक सभागार घनसाली में धूमधाम से मनाया गया।  इस समारोह में प्रातः 7:30 बजे उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी, पूर्व सांसद स्वर्गीय  त्रिपन सिंह नेगी और प्रथम जिला परिषद अध्यक्ष स्वर्गीय सत्य सिंह राणा की प्रतिमा में माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

    स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की स्मृति में राज्य स्थापना दिवस दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक, जूनियर, माध्यमिक तथा सीनियर ओपन वर्ग में महिला और पुरुष प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।  प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।  राज्य स्थापना दिवस समारोह 2023 का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे विधानसभा क्षेत्र घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह, ब्लॉक प्रमुख भिलंगना श्रीमती बसुमती घणाता, कनिष्ठ उप प्रमुख चंद्र मोहन नौटियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली शंकर पाल सजवान, नगर  पंचायत अध्यक्ष चमियाला ममता पवार द्वारा किया गया।

    कार्यक्रम में तहसील घनसाली एवं बाल गंगा के समस्त राज्य आंदोलनकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों, विभिन्न युद्धों में शहीद सैनिकों के आश्रितों को सम्मानित किया गया। 

    कार्यक्रम में तहसील घनसाली एवं बालगंगा के बोर्ड परीक्षा 2023 मे कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही तहसील घनसाली एवं बाल गंगा क्षेत्र से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिस ने दर्शकों को प्रातः 11:00 बजे से शाम की 4:00 बजे तक बैठने को विवश कर दिया।

    वीर सपूत माधो सिंह भंडारी पर प्रस्तुत नाटिका ने सभी को भाव कर दिया । कार्यक्रम के समापन पर वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में तहसील घनसाली एवं बाल गंगा के निवासी जो विभिन्न युद्धों में शहीद हुए उनके परिजनो को सम्मानित किया गया-

1-शहीद सूरत सिंह रावत की धर्मपत्नी श्रीमती पूर्णा देवी ग्राम सियाल कुंड तहसील घनसाली

2- शहीद रणवीर सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती बैसाखी देवी ग्राम असेना तहसील घनसाली

3-  शहीद प्रवीण गुसाई के पिता श्री प्रताप सिंह गोसाई ग्राम हडियाणा तहसील घनसाली

 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित जिन्हें सम्मानित किया गया-

1-श्री राजेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री इंदर सिंह रावत ग्राम गवनी धोणीखाल

2- श्रीमती हेमंती देवी पत्नी स्वर्गीय भगवान सिंह पुत्रवधू स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय उदय सिंह ग्राम श्रीकोट गांव (नैक्वाड़ा) बासर तहसील बालगंगा 

3-श्रीमती वर्षा देवी पत्नी श्री विजेंद्र चंद्र रमोला पुत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री त्रिपन सिंह नेगी ग्राम पेड़ा भनेड़ी 

4-श्री अतर सिंह बुटोला एवं 5-श्री मोहन सिंह बुटोला पुत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  स्वर्गीय श्री गवर सिंह बुटोला ग्राम थरती तहसील घनसाली।

 6-श्री बृजेश्वर रतूड़ी पुत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री स्वर्गीय बृजमोहन शास्त्री ग्राम भटगांव तहसील बालगंगा।

7-  श्री नरेंद्र रतूड़ी पुत्र स्वतंत्रता संग्राम  सेनानी श्री ज्ञान आनंद रतूड़ी ग्राम भटगांव तहसील बालगंगा।

कार्यक्रम में ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल घनसाली के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा लोकल व्यंजनों के स्टाल लगाए गए। साथ ही विभिन्न विषयों पर चार्ट एवं पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई। बच्चों द्वारा निर्मित श्री केदारनाथ धाम की प्रतिमा को मुख्य अतिथि गणों को भेंट किया गया।

    कार्यक्रम में खंड विकास कार्यालय भिलंगना की ओर से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित भी किए गए। कार्यक्रम में तहसीलदार घनसाली महेशा शाह, तहसीलदार बाल गंगा रमेश प्रसाद बहुगुणा,  खंड विकास अधिकारी भिलंगना अर्जुन सिंह रावत, रेंज अधिकारी भिलंगना आशीष नौटियाल, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज बर्थवाल, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी सुधीर नैथानी, थाना अध्यक्ष घनसाली राजेश बिष्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत  घनसाली सुशील बहुगुणा सहित राजस्व, पुलिस, वन, विकास, लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई, पीआरडी, होमगार्ड, शिक्षा आदि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...