ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...




नारायणबगढ़ चमोली:-
नवीन नेगी - विकास खंड नारायणबगढ़ के ग्राम सभा भगोती में 26 नवंबर से आयोजित पांडव लीला के पंचम दिवस अस्त्र लेने पैया के सिलोडी गांव पहुंचे भगोती के ग्रामीण।
दोपहर में पारंपरिक वेशभूषा के साथ पांडव देवताओं के पश्वा अस्त्र-शस्त्रों के साथ आए। वाद्य कलाकारों ने ढोल दमाऊं और बाजे भंकोरों की थाप पर देवताओं का आह्वान किया। इस दौरान गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए। साथ ही पंडावाणी नृत्यगीत गाया। पांडव लीला से गांव में भक्तिमय में माहौल बना हुआ है। पांडव चौक पर विभिन्न गांवों से पांडव नृत्य देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। गांव के वयोवृद्ध हरेंद्र नेगी द्वारा पांडवाणी गाकर महाभारत काल की कथाओं का वर्णन किया। नौ दिनों तक चलने वाले पांडव लीला में अनेकों मंचन किये जाएगे।
आयोजकों ने बताया कि पहाड़ में गांवों में श्रद्धा और उमंग से पांडव लीला का आयोजन सदियों से किया जाता रहा है। यहां की संस्कृति में मेलजोल का भाव, धर्म, भक्ति भावना और ईश्वर आस्था का रूप देखने को मिलता है। धर्म-अधर्म के बीच हुआ संघर्ष महाभारत भी यहाँ की संस्कृति का एक विशेष और महत्वपूर्ण अंग है।
नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...