Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

इन्वेस्टर्स समिट में देहरादून पहुंचे पीएम मोदी, कहा उत्तराखंड आकर मेरा मन धन्य हो जाता है।

08-12-2023 10:24 PM

देहरादून:- 

    ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शुक्रवार को 44 हज़ार करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए गए हैं। मुख्य रूप से Ev (इलेक्ट्रिक व्हेकल्स), ⁠रियल एस्टेट, ⁠हेल्थ केयर, ⁠हायर एजुकेशन, पर्यटन, फिल्म, आयुष और ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश के लिए एमओयू किए गए।

    इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए इन्वेस्टर सम्मिट के सफल होने की कामना की पीएम ने सीधे तौर पर कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आकर मेरा मन में धन्य हो जाता है उनके अनुसार कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था तब मेरे मुंह से निकला था कि कि 21वीं सदी का यह तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है और अपने इस कथन को मैं लगातार चरितार्थ होते हुए भी देख रहा हूं।

    प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर कहा कि आप सभी को भी इस गौरव से जुड़ने के लिए एक बहुत बड़ा अवसर मिल रहा है बीते दिनों उत्तरकाशी में मैं जो टनल से श्रमिकों को निकालने का अभूतपूर्व अभियान चला उसे पर प्रधानमंत्री ने सीएम धामी और सरकार को बधाई दी.प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के लिए कहीं अपनी कविता को भी दोहराया उन्होंने साफ तौर पर कहा की सामर्थ्य से भरी है देवभूमि निश्चित तौर पर आपके लिए निवेश के लिए बहुत सारे द्वार खोलने जा रही है भारत विकास भी और विरासत भी के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड उसका प्रखर उदाहरण है पीएम ने बिजनेस की दुनिया के दिग्गजों को उत्तराखंड में निवेश का आह्वान किया पीएम ने साफ कहा कि बिजनेस से जुड़े हुए लोग हर चीज का एनालिसिस करते हैं।

    पीएम मोदी ने मंच से वेडिंग डेस्टिनेशन की बात कही कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में इस बात को लिखा था उन्होंने कहा था कि भारत के वह अमीर लोग जो विदेशों में जाकर शादी करते हैं अगर वह भारत में ही वेडिंग डेस्टिनेशन करें तो इससे देश को फायदा होगा और आज उन्होंने इसी बात को उत्तराखंड से जोड़ते हुए कहा कि उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन की अपार संभावनाएं हैं और अगर साल में यहां पर कुछ हजार लोग भी शादी करते हैं तो इससे उत्तराखंड आगे बढ़ेगा यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा।


ताजा खबरें (Latest News)

लोकतन्त्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हों, श्री काशी विश्वनाथ गुरूकुलम में फूलदेई टीम को सम्मानित किया गया।
लोकतन्त्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हों, श्री काशी विश्वनाथ गुरूकुलम में फूलदेई टीम को सम्मानित किया गया। 20-04-2025 05:13 PM

मतदाता शपथ भी दिलाई गई व गुरूगुकुलम के छात्रों ने लोगों से सभी निर्वाचनों में मतदान करने की अपील की।संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी लोकतन्त्र में भागीदारी निभाएं व अन्य को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें विषय पर स्...