Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

संविधान दिवस को लेकर तैयारियां शुरू भव्य रूप से मनाने का निर्णय।

15-11-2023 11:09 PM

घनसाली, टिहरी:- 

 टिहरी गढ़वाल के भिलंगना घनसाली मुख्यालय में 26 नवम्बर 2023 को अम्बेडकर जन विकास समिति, घनसाली द्वारा भव्य रूप से संविधान दिवस मनाया जाएगा। समिति के पदाधिकारी महावीर श्रीयाल (प्रवक्ता), महावीर धनियाल(मुख्य सलाहकार), शौकिन आर्य(अध्यक्ष), आर बी सिंह (प्रवक्ता), विनोद शाह (उपाध्यक्ष) , अनिता शर्मा (महिला उपाध्यक्ष), दीपक शाह( कोषाध्यक्ष) और बॉबी श्रीयाल(सचिव) ने बताया कि इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्राथमिक  से स्नातकोत्तर  तक केअध्ययनरत छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।


प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समिति द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, अति विशिष्ट पूर्व विधायक भीम लाल आर्य, ब्लाक प्रमुख वसुमति घनाता,पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसौला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धनी लाल शाह, रघुनाथ आर्य संयुक्त निदेशक (प्रा. शि.)उत्तराखंड, उप जिलाधिकारी घनसाली, खंड विकास अधिकारी घनसाली,  खंडशिक्षा अधिकारी घनसाली, महेशा शाह तहसीलदार घनसाली, चंद्रमोहन नगवान तहसीलदार डुंडा उत्तरकाशी, डॉ रविन्द्र स्नेही प्रोफेसर एस आर टी कैंपस बादशाहीथौल, शंकर पाल सजवान नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली, ममता पंवार नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला, दिनेश भजनियाल अध्यक्ष प्रधान संघठन भिलंगना, नरेन्द्र डंगवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष घनसाली, सूरत सिंह रावत व्यापार मंडल अध्यक्ष चमियाला, पर्यावरणविद् सुरेश भाई ,जन विकास संस्थान के अध्यक्ष बैसाखी लाल,  इंद्रमणि बडोनी कला एवम् साहित्य मंच के अध्यक्ष लोकेंद्र जोशी ,  विकास खंड के समस्त जिला पंचायत सदस्य एवम् जनप्रतिनिधि तथा अनेक शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी, समाज सेवी विद्वान साथियों के साथ साथ सैकडों लोग शामिल होगें।

 कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड मुख्यालय घनसाली में दस बजे प्रातः शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजन समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...