ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


घनसाली:-
प्रदेश की सड़को को गड्ढे मुक्त करने को लेकर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद घनसाली लोक निर्माण विभाग ने सड़कों पर डामरीकरण कर गढ्ढे मुक्त का लक्ष्य पूरा कर दिया है। भिंलगना क्षेत्र सहित चार धाम व विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली सड़कों को गढढा मुक्त करने के लिये लोक निर्माण विभाग लगातार कार्य कर रहा हैं। विभाग ने चार धाम यात्रा का मुख्य मोटर मार्ग उत्तरकाशी-लम्बगांव-घनसाली-तिलवाड़ा 62 किमी मोटरमार्ग, छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग पर होटमिक्स से डामरीकरण, घनसाली-जाखधार मोटरमार्ग पर डामरीकरण मरम्मत कार्य पूर्ण कर दिया। तो वहीं ग्रामीण सड़क बिनयखाल-भिगुन मोटरमार्ग पर पेच कार्य घनसाली-धुत्तु मार्ग, घनसाली-अखोड़ी मार्ग पर पेच मरम्मत कार्य पूर्ण कर दिया गया है।
लोक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियन्ता दिनेश चन्द्र नौटियाल ने बताया की इस वित्तीय वर्ष में 170 किमी सड़को का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 160 किमी सड़क का कार्य पूर्ण कर दिया हैं उन्होने कहा कि 30 नवम्बर तक घनसाली की सभी सड़कों को गड्ढे मुक्त कर दिया जायेगा। वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने का आदेष दिया गया था। उन्होने खुशी जतायी कि विभाग ने अपना लक्ष्य पूरा कर दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि इस वर्ष बरसात में भारी बारिश से लाटा के पास आपदा से भारी नुक़सान और सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी, जबकि छतियारा में गदेरा उफान में होने से एक छात्रा बह गई थी जिसे लेकर स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह ने मामले को गंभीरता को लेते लोनिवि को स्टीमेट बनाने के आदेश दिए थे जिस पर हाल ही में 60 लाख की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है।
वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि हमारा पहला मकसद हर गांव को सड़क से जोड़ना था जो 99% हो चुका है और अब हर सड़क का डामरीकरण और अन्य विकास कार्यों पर तेजी से कार्य किया जाएगा।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...