ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
टिहरी
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां राजराजेश्वरी मंदिर चूलागढ़ में गंगा दशहरा के अवसर पर भव्य जात (यात्रा) का आयोजन होना है, जिसमें सभी धर्मप्रेमियों कुशल कामना के लिए माँ राज राजेश्वरी की कृपादृष्टि बनी रहे। इस विशाल जात को 9 जून (गंगा दशहरा) को माँ राज राजेश्वरी मंदिर में सामुहिक जात एवं वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें बासर, केमर, थाती, आरगढ़, गोनगढ़, भिलंग, नैलचामी आदि पट्टियों के भक्तजन इस समारोह में शामिल होंगे।
राजराजेश्वर मंदिर समिति ने इस संदर्भ में सभी मांदरा ग्रामसभा, केपार्स ग्राम सभा, गडारा ग्राम सभा और कर्ण गांव ग्रामसभा वासियों की एक संयुक्त बैठक दिनांक 4 जून 2022 को 4 वजे अपराह्न को *दाणियां धाम मंदिर, मांदरा बासर में आयोजित की जाएगी। जिसमें सामुहिक जात के सम्वन्ध में रूपरेखा तैयार की जाएगी। उपरोक्त वैठक (4 जून) में व्यवस्था समितियों का गठन किया जाएगा। जिसमें पूजन समिति, भंडारा देखरेख समिति, भंडारा (बांटना) समिति, भक्तजन व्यवस्था समिति, मेडिकल कैम्प समिति, रसीद/चंदा समिति आदि का गठन उपरोक्त ग्राम वासियों की स्वेच्छा से होगा।
मॉं राज राजेश्वरी मन्दिर ट्रस्ट चूलागढ बासर टिहरी गढ़वाल मान्दरा पंचायती जात हर्याली का उद्देश्य
1-धर्मिक एवं सांस्कृति वातावरण तैयार करना।
2-क्षेत्र में सुख शान्ति एवं सद्भाव की कामना।
3-मॉं राज़ राजेश्वरी देवी का ग्राम रक्षक के रुप में पूजन
4-प्रतिवर्ष मई/जून माह में प्रवासियों के आगमन और सहयोग से ग्रामोत्सव मनाना।
5-ग्रामोत्सव में भगवती त्रिपुरसुन्दरी राज़ राजेश्वरी की पूजा/आराधना एवं प्रसाद वितरण।
6-प्रवासी नयी पीढ़ी को पैतृक गांव की माटी से जोड़ना।
7-प्रवासी पंचायत की बैठक करना
8-प्रवासियों एवं ग्रामवासियों की सलाह पर अन्य भावी कार्यक्रम
9-राज राजेश्वरी चूलागढ मन्दिर में वृक्षारोपण कार्यक्रम
वहीं राजराजेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि सभी ग्रामवासियों से अनुरोध है कि आप उपरोक्त वैठक में अपना अमूल्य समय निकालकर अवश्य शामिल हों । आपके अमूल्य विचार एवं सुझाव हमारे लिए स्वागत योग्य एवं महत्वपूर्ण रहेंगे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...