ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


प्रतापनगर, टिहरी:-
फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लंबगाव टिहरी गढ़वाल मे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगाव की आपसी सहभागिता से आभा (आयुष्यमान भारत हेल्थ अकाउंट) मे छात्र/छात्राओं का पंजीकरण कराया गया। पंजीकरण करने वाली टीम के सदस्य सतेंद्र गिरी, अमित पटवाल, गजेंद्र पंवार रहे। छात्र/छात्राओं ने आभा पंजीकरण मे बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया । सौरभ लाल , हिना , आरती , दिव्या , शिवानी, अनिशा , आशीष कंडियाल , संध्या जोशी आदि इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे ।
महाविद्यालय आभा अकाउंट पंजीकरण नोडल डॉ अमिता विहान , डॉ अब्दुल वहाब एवं कु. अनुकृति बडोला ने इस पंजीकरण कार्यशाला का संयोजन किया । इस पंजीकरण शिविर /कार्यशाला को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार शर्मा ने कहा यह सरकार की महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजना है, इसे सफल बनान हम सबका दायित्व है
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...