Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

महाविद्यालय और अस्पताल की आपसी सहभागिता से आयुष्यमान भारत हेल्थ अकाउंट मे छात्र/छात्राओं का पंजीकरण।

29-09-2023 08:41 PM


प्रतापनगर, टिहरी:- 

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लंबगाव टिहरी गढ़वाल मे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगाव की आपसी सहभागिता से आभा (आयुष्यमान भारत हेल्थ अकाउंट) मे छात्र/छात्राओं का पंजीकरण कराया गया। पंजीकरण करने वाली टीम के सदस्य  सतेंद्र गिरी, अमित पटवाल, गजेंद्र पंवार रहे। छात्र/छात्राओं ने आभा पंजीकरण मे बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया । सौरभ लाल , हिना , आरती , दिव्या , शिवानी, अनिशा , आशीष कंडियाल , संध्या जोशी आदि इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे ।

महाविद्यालय आभा अकाउंट पंजीकरण नोडल डॉ अमिता विहान , डॉ अब्दुल वहाब एवं कु. अनुकृति बडोला ने इस पंजीकरण कार्यशाला का संयोजन किया । इस पंजीकरण शिविर /कार्यशाला को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार शर्मा ने कहा यह सरकार की महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजना है, इसे सफल बनान हम सबका दायित्व है 


ताजा खबरें (Latest News)

एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार।
एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार। 18-11-2024 05:30 PM

नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...