ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
महिला चिकित्सक ने परीक्षक पर लगाया मनोबल तोड़ने का आरोप।
पीएम, सीएम पोर्टल के साथ ही एम्स प्रशासन से की शिकायतI
ऋषिकेश, देहरादून:-
एम्स ऋषिकेश से डीएम (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन) कर रही एक चिकित्सक ने परीक्षक पर भावनाओं को आहत कर मनोबल तोड़ने का आरोप लगाया है। चिकित्सक ने इस संबंध में पीएम व सीएम पोर्टल के साथ ही एम्स प्रशासन से भी लिखित शिकायत की है। एम्स प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
चिकित्सक डॉ. शालिनी मिश्रा ने बताया कि उन्होंने एम्स ऋषिकेश के डीएम सत्र जनवरी 2021 में प्रवेश लिया था। वह पेन मेडिसिन में डीएम कर रही हैं। कोरोना के चलते यह सत्र अप्रैल माह से शुरू हुआ था। मामला बीते सोमवार का है जब 4 दिसंबर को सत्र की अंतिम परीक्षा थी। जिसके तहत प्रयोगात्मक परीक्षा भी होनी थी।
डाॅ. शालिनी ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए दो परीक्षक बाहर के केंद्रों से आए थे। बताया कि वह रोज तिलक लगाती हैं। परीक्षा के दिन भी वह तिलक लगा कर आई थी। जिस पर प्रयोगात्मक परीक्षा लेने दिल्ली एम्स से आए परीक्षक डाॅ. शिव लाल यादव ने टिप्पणी की। कहा कि क्या तुम तिलक लगाकर परीक्षा पास कर लोगी। ये तिलक तुम्हें फेल होने से नहीं बचा सकता। डाॅ. शालिनी ने कहा की परीक्षक ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही मेरा मनोबल तोड़ भावनाओं को आहत किया है।
डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने कहा कि इस संबंध में एम्स प्रशासन को शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। नियमानुसार जो भी कार्रवाई उचित होगी की जाएगी।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...