Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी पहुंचे सतपाल महाराज 1313.55 लाख की 11 विभागीय योजनाओं का किया शिलान्यास।

04-02-2023 02:54 AM

टिहरी:- 

    कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज द्वारा आज जनपद टिहरी गढ़वाल में कुल लागत धनराशि 1313.55 लाख की 11 विभागीय योजनाओं का शिलान्यास किया गया।’’

    पंचायतीराज मंत्री जी द्वारा 1034 ग्राम पंचायतो को पंचम राज्य वित्त आयोग से प्राप्त द्वितीय छमाही किश्त रुपये 12.46 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण पीएफएमएस के माध्यम से एक क्लिक में किया गया।

    कलेक्ट्रेट परिसर टिहरी में मंत्री लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, धर्मस्व व संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज, जलागम प्रबन्धन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज जी द्वारा आज कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल में कुल लागत धनराशि 1313.55 लाख की 11 विभागीय योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं में जनपद टिहरी के भिलंगना विकासखण्ड में बूढ़ाकेदार व विनयखाल की 20 पर्वतीय नहरों (55.240 किमी.) की सुदृढीकरण योजना कुल लागत रुपये 488.74 लाख, भिंलगना विकासखण्ड के अंतर्गत घुत्तु बाजार एवं देवंज ग्राम की बाढ़ सुरक्षा योजना कुल लागत 485.25 लाख, राज्य योजना के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र घनसाली के विकासखण्ड भिलंगना के अंतर्गत कोन्ती बणगांव-सिलोली सेरा-चिलयालगांव तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य द्वितीय चरण स्टेज-1 कुल लागत रुपये 92.88 लाख, राज्य योजना के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र घनसाली के विकास खण्ड भिलंगना ग्राम सटियाला के तोक से ग्राम गवाणा मल्ला तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य द्वितीय चरण स्टेज-1 कुल लागत 61.71 लाख, राज्य योजना के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र घनसाली के विकासखण्ड भिलंगना के अंतर्गत घण्डियालधार से हडियाणा मल्ला श्री नागेन्द्र देवता मंदिर से खोमचू नामे तोक खोली तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य द्वितीय चरण का स्टेज-1 कुल लागत रुपये 99.97 लाख, विकासखण्ड जाखणीधार के ग्राम पंचायत पिपोला दुगं में पंचायती भवन कुल लागत रुपये 10 लाख, विकासखण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत पलास में पंचायत भवन कुल लागत रुपये 15 लाख, विकासखण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत कोलधार में पंचायत भवन कुल लागत रुपये 15 लाख, विकासखण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत वीड में पंचायत भवन कुल लागत रुपये 15 लाख, विकासखण्ड भिलगंना के ग्राम पंचायत मैड में पंचायत भवन कुल लागत रुपये 10 लाख तथा विकास खंड जाखणीधार के अंतर्गत ग्राम मंदार में पंचायती भवन कुल लागत धनराशि रुपये 20 लाख के शिलान्यास की योजनाएं शामिल हैं।

    इस मौके पर जिला सभागार टिहरी में मा. पंचायतीराज मंत्री जी द्वारा 1034 ग्राम पंचायतो को पंचम राज्य वित्त आयोग से प्राप्त द्वितीय छमाही किश्त रुपये 12.46 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण पीएफएमएस के माध्यम से एक क्लिक में किया गया। तत्पश्चात् मा. मंत्री जी की अध्यक्षता में टिहरी बांध पुनर्वास की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम तल्ला उप्पू के विस्थापन, सम्पार्शिक क्षति नीति में कट ऑफ डेट संशोधन, सम्पार्शिक क्षति के अन्तर्गत प्रभावित दुकानदारों को दुकान सहायता राशि भुगतान एवं भूमिहीन कृषकों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।

    मा. कैबिनेट मंत्री जी द्वारा ग्राम तल्ला उप्पू के विस्थापन को लेकर प्रकरण को केन्द्र में रखकर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया। मा. मंत्री जी ने कहा कि टिहरी बांध परियोजना को साकार रूप देने में जिन लोगों को भूमियाला छोेड़ना पड़ा है, उनके प्रति हमारा कर्त्तव्य है कि उनके पुनर्वास से संबंधित प्रकरणों के निराकरण करेंगें। उन्होंने टीएचडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि टिहरी बांध परियोजना के अन्तर्गत जो पैंसा उपलब्ध कराया गया है, उसे संबंधितों को आवंटित करें। कहा कि विधायकों द्वारा रखी गई बातों और एजेण्डा के अनुरूप लोगों की समस्याओं का समाधान करने की भावना से काम करना सुनिश्चित करें। कहा कि पुनर्वास से संबंधित जो समस्याएं हैं, उनके समाधान हेतु केन्द्र से सम्पर्क करेंगें।

    मा. मंत्री जी द्वारा 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में कत्र्तव्य पथ पर उत्तराखण्ड की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सभी को बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि राज्य योजनाओं के कार्यों में जनप्रतिनिधियों की भी राय ली जाय। पंचायतांे को मजबूत करना है, इससे राज्य और देश विकसित होगा। उन्होंने कहा कि शहीदों, चर्चित हस्ततियों आदि के नाम से ग्राम स्थापना दिवस हेतु तिथि तय कर मनायें और उसमें गांव के उत्पाद, बागवानी, साफ-सफाई करें। कहा कि गांव की सफाई हेतु केन्द्र से लगभग 132 करोड़ की धनराशि काॅम्पेक्टर हेतु लाई गई है, जिससे जैविक खाद से साथ ही रिसाईकिलिंग की जा सकेगी। राज्य सरकार द्वारा पहाड़ी भोजन, पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को प्रथम राज्य बनाने का दायित्व हम सब का है।

    इस मौके पर मा. विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, घनसाली शक्तिलाल शाह एवं प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी द्वारा पुनर्वास से संबंधित अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया है। साथ ही टिहरी डैम के ऊपर स्थानीय लोगों हेतु 24 घण्टे आवागमन करने हेतु पूर्व में केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा कही गई बात पर अमल करने को कहा।

    जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार ने भूमि प्रतिकर के लम्बित मामलों का निस्तारण एक सप्ताह में कराने हेतु अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज की बैठक के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर मा. मंत्री जी को उपलब्ध करा दी जायेगी।

    इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी सोना सजवाण, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद् टिहरी सीमा कृषाली, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, चम्बा शिवानी बिष्ट, भिलंगना बसुमति घाणाता, एडीएम रामजीशरण शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, जनप्रतिनिधि खेम सिंह चैहान, रघुवीर सजवाण, अधीक्षण अभियंता पुनर्वास आर.के. गुप्ता, अधिशासी निदेशक टीएचडीसी एल.पी. जोशी, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम अपूर्वा सिंह सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण।
Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण। 29-09-2024 07:12 AM

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने दी भूखहड़ताल की धमकी आपदा के एक माह बाद भी नही हो रही सुनवाईपंकज भट्ट- घनसाली:- विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावित ग्रमीणों की समस...