Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

SP उत्तरकाशी द्वारा किया गंगोत्री यात्रा मार्ग का निरीक्षण।

20-05-2024 05:36 AM

आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलो का धरातलीय निरीक्षण कर ठोस रणनीति बनाने की योजना।

दिन–रात ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मियों को मिष्ठान वितरित कर की हौसला अफजाई

ओंकार- श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा पर लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ व ट्रैफिक दबाव को देखते हुये बेहतर यात्रा प्रबंधन, सुचारू यातायात व्यवस्था व आगामी मानसून सीजन के दौरान यात्रा की ठोस रणनीति तैयार करने के पारिपेक्ष्य में रविवार को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  अर्पण यदुवंशी द्वारा गंगोत्री धाम यात्रा रूट का निरीक्षण किया गया। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा रूट एवं रूट पर नियुक्त ड्यूटियों का निरीक्षण कर रूट, यातायात, सुरक्षा व पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उनके द्वारा भूस्खलन/लैंडस्लाईडिंग प्रभावित क्षेत्रों हेलगूगाड़, स्वारी गाड, गंगनानी, डबरानी आदि का धरातलीय निरीक्षण कर वहां पर आगे की ठोस कार्ययोजना बनाने की रणनीति तैयार की गई, संकरे तथा संवेदनशील स्थानों पर गेट सिस्टम का प्रभावी तरीके से संचालन करने तथा दूरसंचार/पुलिस कम्युनिकेशन व्यवस्था को और अधिकारी प्रभावी बनाने हेतु पुलिस अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिये गये। इस दौरान उनके द्वारा यात्रा रूट पर श्रद्धालुओं से मिलकर यात्रा के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा उनके यात्रा अनुभव को जाना गया। 

 SP उत्तरकाशी द्वारा द्वारा यात्रा मार्ग पर दिन–रात ड्यूटी में नियुक्त पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों की हौसलाफजाई करते हुये सभी को मिष्ठान वितरित करवाया गया। सभी अधिकारी कर्मचारियों को सरल, सुगम व सुरक्षित यात्रा के निर्देश दिए गए। यात्रा रूट पर नियुक्त पुलिस जवानों को यातायात, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों के साथ मृदु व्यवहार करते हुए उनकी हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशांत कुमार, निरिक्षके LIU  बृजमोहन गुसाईं सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...