ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


घनसाली, टिहरी
पंकज भट्ट -टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित गोंनगढ़ पट्टी के राजकीय उच्च प्रथमिक विद्यालय पोनाडा व्यवस्थापक पर संचालित हो रहा है, जिससे वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नहीं हो पा रही है तो कई बच्चों ने दूसरे विद्यालयों का रुख कर लिया है।
पहाड़ों मे शिक्षा का स्तर लगतार गिरता जा रहा है जिसकी बयानगी राजकीय प्रथमिक विद्यालय पोनाडा से लगायी जा सकती है की जहां चार सालों से मात्र एक शिक्षक विद्यालय के 45 बच्चों को पढ़ा रहा है, लेकिन शिक्षा विभाग ने अध्यापक भी व्यवस्था पर तैनात कर रखा है, 1991 मे खोला गये इस विद्यालय मे पोनाडा, डामकोट, बनोली, कोट, चोठारा के बच्चे पढ़ने आते थे लेकिन अध्यापकों की कमी से जूझते इस विद्यालय में इन गांवो के अभिवावकों ने अपनों बच्चों को इंटर कॉलेज भट्टगाँव भेज दिया। पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख पूरब सिंह, ग्राम प्रधान प्रमिला देवी, वीरेंद्र सिंह, अमर चंद्र सिंह, भीम सिंह, कुंवर सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में अध्यापकों के पांच पद हैं लेकिन अब विद्यालय खुलने के साथ और नये सत्र में बच्चे कैसे आखर ज्ञान ले पायेंगे, व्यवस्था पर एक अध्यापक की नियक्ति की गयी है लेकिन वो अध्यापक भी जुलाई में रिटायरमेंट हो जायेगा ऐसे में बच्चों को कैसे शिक्षा दी जायेगी, उन्होंने विभाग को चेतवानी दी की अगर जल्द विद्यालय में अध्यापकों की तैनाती नहीं की जाती तो डोल दामाऊ के साथ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...