Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: मानसून से पहले विधायक और डीएम ने ली अधिकारीयों की बैठक।

02-07-2024 08:43 PM

घनसाली- तहसील मुख्यालय घनसाली में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता एवम विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह की उपस्थिति में मानसून सीजन में संभावित आपदाओं के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को संभावित आपदा के दृष्टिगत सतर्क रहने तथा आपदाओं को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में जाकर विजिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान रिस्पांस टाइम कम से कम हो, इस हेतु समस्त व्यवस्थाएं चेक कर लें। समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों प्रधानाचार्यों को भारी बरसात, नाला गदेरो के बढ़ने आदि गंभीर स्थितियों में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपने स्तर से स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए। तहसीलदार घनसाली और चमियाला को नगर पालिका क्षेत्र में समस्त नालियों को चेक करने, जल संस्थान को नालियों के उपर बिछी पाइपों को प्राथमिकता पर उठाकर लगाने को कहा गया, ताकि नालियां चोक न हो। जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को क्षेत्र क्षेत्र के समस्त स्कूलों भवनों को चेक करने, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पेयजल के दूसरे कनेक्शन तथा प्रा.विद्यालय मेड़

के मरम्मत कार्यों का एस्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि समस्त ग्राम विकास अधिकारी क्षेत्र में विजिट करें तथा कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के छुट्टी पर ना जाएं। 

जिलाधिकारी ने पशु, उद्यान, कृषि और राजस्व विभाग को आपदा के दौरान क्षति के आंकलन का सर्वे कर तत्काल मुवावजे देने, पुलिस विभाग को एसडीआरएफ के जवान बढ़ाने, जल संस्थान को नियमित पेयजल आपूर्ति करने, स्वास्थ्य विभाग को गर्भवती महिलाओं की नियमित देखभाल करने तथा पर्याप्त मात्रा में दवाई रखने, पूर्ति विभाग को अगस्त का राशन दुकानों तक पहुंचाने तथा अतिरिक्त फूड पैकेट तैयार रखने, विद्युत विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों का चयन कर अतिरिक्त विद्युत पोल रखने तथा क्षेत्र में जाकर अपने मोबाइल नंबर प्रसारित करने, सिंचाई विभाग को चांजी गूल पर एक सप्ताह में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए। आपदा के दौरान पेयजल के डैमेज कार्यों, सुरक्षा दीवार आदि के तत्काल एस्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने को कहा गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र में आकर बैठक किए जाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा आपदा की दृष्टि से घनसाली सबसे संवेदनशील क्षेत्र है। मानसून सीजन में सभी अधिकारी/कर्मचारी अलर्ट मोड में रहें तथा अपने फोन को 24 घंटे ऑन रखें। आपदा के समय सभी लोग इंसानियत का परिचय देते हुए आपसी सहयोग से कार्य करें। अधिकारी योजनाओं पर पारदर्शिता के साथ  कार्य करें तथा जनप्रतिनिधियों की जानकारी में लाना सुनिश्चित करें। अधिकारी अपनी नैतिक जिमेदारियों को समझते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें।

वहीं भाजपा नेता आनंद बिष्ट ने कहा कि आपदा की दृष्टि से इस महत्वपूर्ण बैठक को करवाना मेरा विचार था और आज बैठक में मैंने सुझाव दिया कि आपदा की दृष्टि से समन्वय स्थापित करने के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत में Ex En लेबल के अधिकारीयों को सेक्टर प्रभारी तय किया जाय मेरे सुझाव को विधायक जी और जिलाधिकारी महोदय ने उचित समझा । बैठक में ब्लॉक प्रमुख भिलंगना वासुमति घणाता सहित विद्युत, सिंचाई, पेयजल, जल संस्थान, लघु सिंचाई, शिक्षा, वन, पशु, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार आदि संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

मान्दरा गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पुराण का समापन।
मान्दरा गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पुराण का समापन। 06-07-2024 09:52 PM

घनसालीटिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित बालगंगा तहसील के मान्दरा गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पुराण का समापन हो गया, रतूड़ी परिवार द्वारा आयोजित शिक्षक स्व0 सुरेन्द्र प्रसाद रतूड़ी की पुण्य स्मृति म...