ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...





घनसाली- जून के प्रथम सप्ताह से ही शुरू हुए धार्मिक आयोजन का सिलसिला टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित बासर पट्टी के मान्दरा गांव में शिक्षक स्व0 सुरेन्द्र प्रसाद रतूड़ी की पुण्य स्मृति में रतूड़ी परिवार द्वारा पित्रों की स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा पुराण का आयोजन रविवार से शुरू हो गया। पुराण के शुरू होने से पूर्व क्षेत्र और गांव के तमाम देवी-देवताओं को इक्कठा किया गया तत्पश्चात कलश यात्रा निकाल कर भागवत जी सहित तमाम देवताओं का मंडप प्रवेश किया गया।
मंड़पाचार्य व पंडित जीतराम नौटियाल ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा पुराण के आयोजन से जन्मों जन्मांतर तक पुण्य की प्राप्ति होती है जबकि सात पीढ़ियों तक के पित्रों को इस महा ज्ञान यज्ञ से तृप्ति मिलती है ।
वहीं ग्रामीण राजेन्द्र नौटियाल ने बताया बासर पट्टी का मान्दरा गांव ब्राह्मणों का इकलौता गांव है जहां पर प्रतिवर्ष जून महा में धार्मिक आयोजन कर आस्था की गंगा बहाई जाती है, जून के प्रथम सप्ताह से ही गांव में तमाम धार्मिक कार्यक्रमों आयोजन किया गया जबकि इस से पहले नौटियाल परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत पुराण का आयोजन किया गया और अब रतूड़ी परिवार द्वारा स्व सुरेन्द्र प्रसाद रतूड़ी की पुण्य स्मृति में इस भव्य पुराण का आयोजन किया जा रहा है, वहीं उन्होंने बताया कि सुरेंद्र प्रसाद रतूड़ी जी एक शिक्षक के साथ साथ गांव के सम्मानित व्यक्तियों में से एक थे और शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी काफी पकड़ रखते थे, आज उनकी प्रथम पुण्य स्मृति के अवसर पर उनके परिवार द्वारा इस पुनीत कार्य का आयोजन किया जा रहा है जो बधाइयों के पात्र हैं।
श्रीमद्भागवत पुराण का प्रवचन कथा वाचक सुंदर लाल शास्त्री द्वारा किया जा रहा है वहीं मंडप पूजन आचार्य जीतराम नौटियाल और उपाचार्य अनिल गैरोला द्वारा किया जा रहा है। आयोजन कर्ता अनुसुया देवी, गौरव रतूड़ी, दीपक रतूड़ी, रमन रतूड़ी, द्वारा किया जा रहा है।
इस दौरान ग्राम प्रधान ओमप्रकाश नौटियाल, पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट, राजेश नौटियाल, विनोद रतूड़ी, रामस्वरूप, भगत सिंह, पंकज, रामप्रसाद, जयप्रकाश, कृष्णा, राहुल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...