ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...

देवप्रयाग:-
टिहरी जनपद के देवप्रयाग स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कौडियाला के पास अचानक ब्रेक फेल होने से यात्रियों की बस पलट गई घटना में 5 से 6 लोगों के घायल होने की सूचना पर थानाअध्यक्ष देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यात्री बस चालक देवेंद्र सिंह जो तेलंगाना से सवारी को चार धाम के दर्शनों के लिए निकला था।
बताया कि वह बद्रीनाथ धाम यात्रा करवा कर वापस जा रहा था कि कौड़ियाला से देवप्रयाग की तरफ बस का अचानक ब्रेक फेल हो जाने से बस पलट गई। जिसके अंदर बैठे यात्रियों कि इस दौरान चीख पुकार व मदद की गुहार को देखते हुए जिसमें से पांच छै लोग घायल थे। घायलों को ऋषिकेश चिकित्सालय में पुलिस द्वारा भेज दिया गया वहीं बाकी लोगों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल कर एक गाड़ी में बैठकर ऋषिकेश भेज दिया गया है । वहीं सवारी के साथ सुरक्षा की दृष्टि से एक सिपाही भी भेजा गया है ।
घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...