Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Garhwal: जिला योजना की बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए 95 करोड़ 22 लाख का परिव्यय।

26-06-2024 06:32 PM

नई टिहरी

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए टिहरी की 95 करोड़ 22 लाख रूपये की जिला योजना का परिव्यय जिला नियोजन समिति ने अनुमोदित कर दिया। इस वर्ष की जिला योजना गत वर्ष से 10 प्रतिशत अधिक है। कृषि व स्वरोजगार आधारित विभागों को जिला योजना में वरीयता दी गई है। समिति के सदस्यों एक सप्ताह के भीतर प्रस्तावों को पुनर्निरीक्षण कर उपलब्ध कराने का समय दिया गया है। 

बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना की बैठक वित्त, शहरी विकास व जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं को समय और गुणवत्ता से पूरा करें। विधायकों और डीपीसी सदस्यों से ही योजनाएं लेकर कार्य कराएं। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि वित्तीय वर्ष के लिए सर्वाधिक 14.94 करोड़ रूपये का बजट जल संस्थान को मिला है। इसके लोनिवि को 13 करोड, अलावा कृषि 6 करोड़, उद्यान 4.97 करोड़, पशुपालन और सिंचाई 5-5 करोड़, शिक्षा को 11.81 करोड़, पर्यटन 3.75 करोड़, पेयजल 3.32 करोड़, युवा कल्याण 3.30 करोड़, लघु सिंचाई को 3.82 करोड़ की धनराशि का परिव्यय निर्धारित किया है। डीएम ने बताया कि 11 करोड़ रूपये पुरानी योजनाओं को पूरा करने के लिए रखा है। कई ऐसी योजनाएं हैं, जो 3-4 सालों से संचालित हो रही हैं। फसल सुरक्षा के लिए कृषि विभाग को 15.5 किमी फेंसिंग/घेरबाड़, वन विभाग को 66 किमी कच्चे रास्ते, 14 नए हैंडपंप लगाने को कहा है। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने पेयजल और स्वास्थ्य विभाग को बेहतन नागरिक सुविधाएं देने को बजट देने, धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार और प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी ने नए हैंडपंपों और पुरानों की मरम्मत के लिए धनराशि का प्रावधान करने, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने जल संस्थान व जल निगम के पीटीसी कर्मियों को मानदेय समय से देने और बढ़ोत्तरी करने, घनसाली विधायक शक्तिालाल शाह ने लघु सिंचाई विभाग से नहरों की मरम्मत कर उनमें पानी चलाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि मानसून सीजन में सड़कों की मरम्मत, नालियां खोलने को कहा। प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने एक सप्ताह के भीतर सभी प्रस्तावों का पुनः अवलोकन और नए प्रस्ताव जोड़ने का समय दिया। इस मौके पर सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, डीडीओ मोहम्मर असलम, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, प्रदीप रमोला, सुनीता देवी, शिवानी बिष्ट, बुसमति घणाता, सीता रावत, सदस्य रघुवीर सजवाण, विनोद बिष्ट, बलवंत रावत, केदार बर्थवाल, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, धारा सिंह मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

भारत बना 20-20 का का विश्व विजेता, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हार।
भारत बना 20-20 का का विश्व विजेता, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हार। 30-06-2024 05:11 AM

चंद्रशेखर पैन्यूली भारतीय क्रिकेट टीम ने टी 20 पुरुष के दिलचस्प मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है,भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में हुए मुकाबले में मैच में गेंदबाजों क...