Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Garhwal: मान्दरा गांव में सातवें ग्रामोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ।

10-06-2024 02:20 PM

घनसाली - टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना स्थित बासर पट्टी के मान्दरा गांव में सोमवार से तीन दिवसीय ग्रामोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है, विगत सात वर्षों से प्रवासी और अप्रवासी ग्रामीण गांव के केंद्र बिंदु दाणियाधाम में इस ग्रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं। आपको बताते चलें पलायन की मार झेल रहा टिहरी जनपद का मान्दरा गांव मई जून के महीने प्रवासी ग्रामीणों से गुलजार बना रहता है, ग्राम प्रधान ओम प्रकाश नौटियाल ने बताया कि मान्दरा गांव में पलायन काफी हद तक हो गया है लेकिन फिर भी प्रवासी ग्रामीण साल भर में कही बार अपने घर, खेत खलिहानों की देख रेख करने आते रहते हैं, जिस कारण गांव का जच्चा बच्चा भी आज अपनी मिट्टी और संस्कृति से जुड़ा हुआ है। जबकि जून माह में प्रतिवर्ष होने वाले ग्रामोत्सव कार्यक्रम में सभी प्रवासी ग्रामीण अपने गांव पहुंच जाते हैं जिस कारण गांव में चारों तरफ चकाचौंध बनी रहती है। वहीं गांव के दाणियाधाम में विराजमान तमाम देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद भी लेते हैं। 

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ओमप्रकाश नौटियाल, क्षेपंस मीना देवी, पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट, रावल देवेश्वर प्रसाद नौटियाल, डॉ विजय नौटियाल, रामेश्वर प्रसाद, बालक राम, वासूदेव, संजय नौटियाल, कृष्णा, सुमन नौटियाल, देवेंद्र जोशी, शिवप्रसाद जोशी, हीरामणि रतूड़ी, राजेश नौटियाल, गौरव रतूड़ी, नवीन, लालमणि, रामप्रसाद, जयप्रकाश, दीपक, रमन आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...