Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: राजराजेश्वरी मंदिर चूलागढ़ में गंगा दशहरा पर भव्य आयोजन।

16-06-2024 05:39 PM

घनसाली:- 

    टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित प्राचीन शक्तिपीठ राजराजेश्वरी मंदिर चूलागढ़ बासर में गंगा दशहरा के अवसर पर भव्य जात पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। 

    विकास खंड भिलंगना स्थित बासर पट्टी के चूलागढ़ में प्राचीन सिद्धपीठ मां राजराजेश्वरी मंदिर में इस वर्ष भी गंगा दशहरा के अवसर इस वर्ष भी भव्य सामूहिक जात एवं मेले का आयोजन किया गया मंदिर में पूजा अर्चना के बाद महायज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन भी किया किया। 

    मंदिर ट्रस्ट समिति महासचिव भाष्कर नौटियाल और उपाध्यक्ष सुंदर लाल शास्त्री ने बताया कि मां राजराजेश्वरी किसी परिचय की मोहताज नहीं है मां राजराजेश्वरी भिलंगना ब्लॉक के साथ साथ टिहरी जनपद के प्रसिद्ध सिद्धपीठों में से एक है, यहां पर प्रतिवर्ष गंगा दशहरा के अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों माता की भव्य जात यात्रा में शामिल होते हैं जबकि मां राजराजेश्वरी का आशीर्वाद लेकर विशाल भंडारे का आनंद लेते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि इस वर्ष अव्यवस्था के कारण गंगा दशहरा का अधिक प्रचार प्रसार नहीं किया गया जिस कारण लोगों को सूचना नहीं मिल पाई फिर भी तीन हजार के लगभग श्रद्धालु यहां पर पहुंचे हैं जबकि अगले वर्ष गंगा दशहरा के अवसर पर भव्य आयोजन किया जाएगा। वहीं गंगा दशहरा के अवसर पर मां राजराजेश्वरी मंदिर में कई श्रद्धालुओं ने दान राशि भी भेंट की जबकि आचार्य विष्णु प्रसाद शास्त्री ने एक लाख रुपए व पूर्व प्रधानाचार्य कुंवर सिंह रावत ने एक लाख एक हजार रुपए मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट में भेंट की । 

    इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष नीलम भट्ट, सचिव डॉ विजय कुमार नौटियाल, रावल देवेश्वर प्रसाद नौटियाल, जसराम नौटियाल, पंकज भट्ट, कुंवर सिंह, विष्णु प्रसाद, जीतराम, हिरामणी, शिवप्रसाद , सुमन, राजेश नौटियाल, सचिदानंद, क्षेपंस जितेन्द्र कठैत, मीना देवी, प्रधान मांदरा ओमप्रकाश, कर्णगांव उदय नेगी, केपार्स ममता देवी, लस्यालगांव राकेश बिष्ट, गडारा अनिता देवी, भल्डगांव गुड्डी देवी, सेम विक्रम नेगी, ज्वालामुखी मंदिर समिति के अध्यक्ष बचल सिंह रावत, डीवीएस छात्रसंघ अध्यक्ष मगन नेगी, विनोद कठैत, राजवीर नेगी, हुकम सिंह , कर्ण सिंह , रतन सिंह , विजय रावत, किरणपाल , पूर्व प्रधान अब्बल सिंह रावत, मोहन लाल भट्ट, सब्बल सिंह, सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...