ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...




पंकज भट्ट - उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में वनाग्नि रुकने का नाम नहीं ले रही जबकि वन विभाग भी अपनी तरफ़ से पुरजोर कोशिश करने में लगा है, टिहरी जनपद के बालगंगा रेंज में वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान द्वारा लगातार वनों में लगी आग को लेकर सतर्क देखा जा रहा है जबकि स्थानीय लोगों और चारधाम यात्रियों को भी जागरूक कर रहे हैं, वहीं उन्होंने बताया कि उपराजिक रमेश प्रसाद डंगवाल के नेतृत्व में केमुंडाखाल, चमियाला, सेंदुल, घनसाली चारधाम यात्रा मोटर मार्ग TH-2 पर बालगंगा वन राजी मोबाइल टीम, गस्ति दल के द्वारा संयुक्त रूप से अग्नि सुरक्षा के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया गया , और चारधाम यात्रियों को वन अग्नि सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया कि वे प्लास्टिक कचरा और ज्वलनशील वस्तुओं को रोड के किनारे पर न डाले। वहीं रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि फरवरी से लगातार वनाग्नि की घटनाएं हो रही है जबकि क्षेत्र में 09 क्रूर स्टेशन और एक मोबाइल गस्त स्थापित की गई है, वहीं बालगंगा रेंज में अभी तक वनाग्नि की 11 घटनाएं रिपोर्ट हो चुकी है। वहीं जहां पर भी वनाग्नि की सूचना मिलती है उसे कंट्रोल किया जा रहा है जबकि पहाड़ी और ढंगर वाले क्षेत्रों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...