Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: लगातार बढ़ रही गुलदार की घटनाएं, वन विभाग को मौका दस्त बढ़ाकर लोगों के जीवन को सुरक्षित करना चाहिए-राकेश राणा

05-07-2024 06:22 AM

महिला पर हमले से पहले कुत्ता भिड़ गया गुलदार से 

दिनदहाड़े घरों के नजदीक घूम रहे हैं गुलदार

प्रतापनगर, टिहरी 
टिहरी जनपद के प्रताप नगर प्रखंड में मुखमाल गांव के नजदीक सोडेंच नाम तोक में 500 मीटर की दूरी पर बेसिक स्कूल और जूनियर हाई स्कूल अगल-बगल खूब बस्ती और खेतों में काम करती महिलाएं तकरीबन सायं 4:00 बजे घरों के नजदीक ही सोना देवी और बहुत सारी महिलाएं खेतों में काम कर रही थी की बगल में बाघ घात लगाए बैठा था जैसे ही बाघ महिला की तरफ दौड़ता नीचे खेत में कुत्ते को एहसास हो गया और सीधा ऊपर वाले खेत में जा पहुंचा और सीधा बाघ पर चिपक गया काफी देर कुत्ते और बाघ में संघर्ष हुआ श्रीमती सोना देवी ने खूब हला मचाया कुत्ता बुरी तरह लहू लोहान हो गया और बाघ को उल्टे पैर भागना पड़ा ।

एक बार कुत्ते ने अपने मालिक की प्रति वफादारी दिखाई कुत्ते और बाघ के संघर्ष में कुत्ता बुरी तरह जख्मी हो गया बाघ ने कुत्ते की छाती बुरी तरह फाड़ दी थी और लगभग नाखून से 18, 20 छेद कर रखें ।

सामाजिक कार्यकर्ता विजयपाल सिंह राणा के द्वारा कुत्ते को पशु चिकित्सालय धोन्त्री ले जाया गया जहां फार्मासिस्ट सतीश कुमार के द्वारा कुत्ते पर लगभग 18 ,20 टांके लगाकर इंजेक्शन आदि लगाकर उसे बचाया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि पहाड़ों में लगातार आये दिनों कई तरह की घटनाये हो रही है कुछ दैवीय आपदा कहीं मानव जनित आपदा और कहीं जंगली जानवरों के आक्रमण से लगातार जन और धन की हानि हो रही है लगातार हो रहे पहाड़ों से पलायन का यह भी एक बड़ी वजह है अब जंगली जानवर लगातार गांव के बहुत नजदीक आ गए हैं एक तरफ फसलों को भारी नुकसान हो रहा है दूसरी तरफ जनहानि भी लगातार हो रही है उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अब लगातार 5 महीने 6 महीने गांव में बाघ का डर बढ़ गया है इसलिए वन विभाग के कर्मचारियों को मौका दस्त बढ़कर लोगों के जीवन को सुरक्षित करना चाहिए।


ताजा खबरें (Latest News)

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, टिहरी विद्यामंदिर 10वीं की छात्रा कनकलता ने प्रदेश में हासिल किया द्वितीय स्थान।
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, टिहरी विद्यामंदिर 10वीं की छात्रा कनकलता ने प्रदेश में हासिल किया द्वितीय स्थान। 19-04-2025 09:24 PM

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल ने आज शनिवार को हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। वर्ष 2025 की परीक्षा परिणाम में जनपद टिहरी गढ़वाल हाई स्कूल 92.55 प्रतिशत तथा ...