ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...


टिहरी के मास्टर जी का बेटा बना सेना में लेफ्टीनेंट।
वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र रावत की वाल से
आज 355 युवा IMA देहरादून पासिंग आउट परेड से लेफ्टीनेंट बनकर भारतीय सेना का हिस्सा बने . इन युवाओं से तो कभी सीधा परिचय नहीं हुआ लेकिन हमारे गांव कंडल टिहरी में कई सालों प्रताप इंटर कालेज टिहरी पढ़ाई के लिए मामाकोट भूपाल सिंह रावत के घर आए जयपाल गुसाईं की फोटो देखकर मन खुश हो गया. जयपाल भाई अपने गांव स्वाडी गडोलिया से पढ़ने के लिए हमारे गांव कंडल आए बचपन से उनसे परिचय रहा वो संभवत मेरे बड़े भाई के क्लासमेट रहे होंगे .गांव में उन्होंने हमारी तरह दूध सब्जी बेचने से लेकर हल लगाने के साथ पढ़ाई की कभी लगता नहीं था वो हमारे गांव के नहीं हैं सबके साथ बराबर घुलना मिलना साथ खेलना पढ़ाई करना फिर वो शिक्षक बन गए. आजकल जूनियर हाइ स्कूल मैराब जाख़नीधार टिहरी में सहायक अध्यापक हैं.पत्नी घर संभालती है बेटी इंजीनियर बन गई है. बेटा अभिषेक आज से भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट बन गया है. चंबा टिहरी से प्रारंभिक शिक्षा के बाद अभिषेक की पढ़ाई देहरादून से हुई.फिर NDA में चयन के बाद खड़कवासला में तीन साल की पढ़ाई के बाद चौथे साल IMA देहरादून से पास आउट हुए इस बच्चे पर निश्चित रूप से इसके मां पिताजी उसके पित्रों का आशीर्वाद ही है .बाबा केदार से प्रार्थना है कि अभिषेक की ही तरह उत्तराखंड के युवाओं पर अपना आशीर्वाद प्रदान करें. हर घर से अभिषेक निकले और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ वाली अग्निवीर योजना बंद हो जाय।
संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...