Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: विधायक ने किया वादा पूरा, घनसाली विधानसभा को मिले 11 संविदा चिकित्सक।

24-05-2024 10:41 AM

घनसाली - वर्षों से डाक्टरों की कमी का रोना रो रहा टिहरी जनपद के सीमांत घनसाली विधानसभा को विधायक शक्ति लाल शाह ने आम जन के स्वास्थ्य के लिए बड़ी सौगात दी है जहां 11 संविदा चिकित्सकों तैनाती घनसाली के विभिन्न अस्पतालों में हुई है। वहीं विगत दिनों से घनसाली के सबसे बड़े अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में चिकित्सकों की मांग को लेकर सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक और संघर्ष समिति द्वारा लंबा आंदोलन किया गया जबकि क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन पर संघर्ष समिति ने आंदोलन को स्थगित कर दिया था, वहीं क्षेत्रीय जनता की प्रमुख मांग को देखते हुए बेलेश्वर अस्पताल में 07 संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति की गई जबकि बाकी 04 अन्य डॉक्टरों को अन्य अस्पतालों में नियुक्त किया गया, वहीं सरकार ने डॉक्टरों को भेज तो दिया है लेकिन देखने वाली बात होगी कि कितने यहां टिकते हैं और कितने ज्वाइन करते ही स्थानांतरण करते हैं। 

1 डॉo, अंजली नेगी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर

2डॉo दिव्य चौहान समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर

3 डॉo आकांक्षा नेगी प्राo स्वाo केन्द्र टाईप बी पिलखी 

3 डॉo प्रज्ञा गौरोला प्राo स्वाo केन्द्र टाईप ए ठैला नैलचामी

4 डॉo कोमल अमोला प्राo स्वाo केन्द्र टाईप ए घनसाली 

5 डॉo विशाल जैशकल्याण समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर

6 डॉo आशुतोष चमोली प्राoस्वाo केन्द्र टाईप ए काडीखाल मंगरौ

7 डॉo स्वेता कुमारी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर

8 डॉo शिवानी रावत समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर

9 डॉo अंशिका सिंह समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर

10 डॉo विशाल चौहान समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर 

11 डॉoअवनीशा भटट प्राo स्वाo केन्द्र टाईप ए खवाडा


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: इंद्रमणि बडोनी की धरती से उठी न्याय की मशाल, अखोड़ी में अनीशा और रवीना को न्याय दिलाने के लिए विशाल जुलूस, सरकार पर बरसे बुद्धिजीवी
Tehri: इंद्रमणि बडोनी की धरती से उठी न्याय की मशाल, अखोड़ी में अनीशा और रवीना को न्याय दिलाने के लिए विशाल जुलूस, सरकार पर बरसे बुद्धिजीवी 05-11-2025 11:16 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड राज्य के जनक कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के गांव अखोड़ी (भिलंगना ब्लॉक) में बुधवार को घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा, बालगंगा वरिष्ठ नागरिक मंच के आह्वान पर एक विश...