ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




घनसाली - वर्षों से डाक्टरों की कमी का रोना रो रहा टिहरी जनपद के सीमांत घनसाली विधानसभा को विधायक शक्ति लाल शाह ने आम जन के स्वास्थ्य के लिए बड़ी सौगात दी है जहां 11 संविदा चिकित्सकों तैनाती घनसाली के विभिन्न अस्पतालों में हुई है। वहीं विगत दिनों से घनसाली के सबसे बड़े अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में चिकित्सकों की मांग को लेकर सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक और संघर्ष समिति द्वारा लंबा आंदोलन किया गया जबकि क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन पर संघर्ष समिति ने आंदोलन को स्थगित कर दिया था, वहीं क्षेत्रीय जनता की प्रमुख मांग को देखते हुए बेलेश्वर अस्पताल में 07 संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति की गई जबकि बाकी 04 अन्य डॉक्टरों को अन्य अस्पतालों में नियुक्त किया गया, वहीं सरकार ने डॉक्टरों को भेज तो दिया है लेकिन देखने वाली बात होगी कि कितने यहां टिकते हैं और कितने ज्वाइन करते ही स्थानांतरण करते हैं।
1 डॉo, अंजली नेगी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर
2डॉo दिव्य चौहान समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर
3 डॉo आकांक्षा नेगी प्राo स्वाo केन्द्र टाईप बी पिलखी
3 डॉo प्रज्ञा गौरोला प्राo स्वाo केन्द्र टाईप ए ठैला नैलचामी
4 डॉo कोमल अमोला प्राo स्वाo केन्द्र टाईप ए घनसाली
5 डॉo विशाल जैशकल्याण समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर
6 डॉo आशुतोष चमोली प्राoस्वाo केन्द्र टाईप ए काडीखाल मंगरौ
7 डॉo स्वेता कुमारी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर
8 डॉo शिवानी रावत समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर
9 डॉo अंशिका सिंह समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर
10 डॉo विशाल चौहान समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर
11 डॉoअवनीशा भटट प्राo स्वाo केन्द्र टाईप ए खवाडा
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...