ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट -नवीन नेगी देहरादून- विश्व प्रसिद्ध नन्दा राजजात की आगामी प्रस्तावित 2026 यात्रा को लेकर शुक्रवार को सचिवालय में सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी...


जितेन्द्र थपलियाल, घनसाली
घनसाली में तबाही के साथ मानसून की शुरुआत
गुरुवार दोपहर हुई तेज बारिश ने मचाई तबाही
नैलचामी पट्टी के मुयालगांव में कई हेक्टेयर भूमि हुई तबह
गुरुवार सुबह से ही हो रही थी रुक रुक कर बारिश
स्थानीय निवासियों का मानना अतिवृष्टी से हुई तबाही
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पहले ही दे रखे सतर्क रहने के निर्देश
भाजपा नेता आनंद बिष्ट ने बताया कि मुयालगाँव-गौरिया-मंज्याड़ी सड़क पर गौरिया गदेरे में अतिबृष्टि से भारी मलबा आ रहा है और बारिश अभी भी लगी हुई है खेतों में आ रहा है गदेरे का मलबा और मोटर मार्ग खुला हुआ है
रिपोर्ट -नवीन नेगी देहरादून- विश्व प्रसिद्ध नन्दा राजजात की आगामी प्रस्तावित 2026 यात्रा को लेकर शुक्रवार को सचिवालय में सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी...