Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri news: घनसाली बालगंगा नदी में नहाते वक्त 23 वर्षीय युवक की डूबने से मौत, SDRF डीप डाइविंग टीम ने किया शव बरामद।

27-05-2024 08:38 PM

 घनसाली - टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा में पड़ने वाले सेंदुल गांव के पास बालगंगा नदी में नहाते वक्त एक युवक के नदी में डूबने से मौत हो गई।

घटना की खबर सुनने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय युवक अखिलेश अपने 5 साथियों के साथ बालगंगा नदी में नहाने गया था । नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से युवक की डूबकर मौत हो गई। SDRF टीमों द्वारा मौके पर पहुँचकर गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट घनसाली से SI सावर सिंह व कोटि कॉलोनी से SI पंकज खरोला के हमराह SDRF टीमें मय आवश्यक उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF के डीप डाइवर का0 अनिल नेगी द्वारा 20 से 25 फ़ीट गहराई में डाइविंग करते हुए उक्त डूबे हुए युवक को ढूंढ निकाला जिसे रेस्क्यू टीम के संयुक्त प्रयासों से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक का नाम अखिलेश राणा पुत्र अब्बल सिंह राणा, उम्र 23वर्ष, निवासी मेढ़ मारवाड़ी घनसाली बताया जा रहा है।

इस दौरान एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में SI पंकज सिंह खरोला, Hc राकेश रावत, Ct अनिल नेगी, Ct कविंद्र सिंह चौहान, UDR जितेंद्र नेगी, SI  सावर सिंह, का0 नवीन सिंह, का 0 महेन्द्र सिंह, जयप्रकाश रमोला क्ष, शशांक नौटियाल, चन्दन सिंह आदि लोग मौजूद रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि।
New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि। 21-11-2024 12:17 PM

नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...