ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





कीर्तिनगर, टिहरी
टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के कीर्ति नगर ब्लॉक प्रधान संगठन की बैठक में संगठन के अध्यक्ष सुनय कुकसाल पर लगाए गए आप निराधार साबित होने पर खुशी जताते हुए उनका भव्य स्वागत किया गया। देवप्रयाग विधानसभा के ब्लॉक सभागार कीर्ति नगर में हुई बैठक में ग्राम प्रधानों का कहना था कि सुनय कुकसाल पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार थे उन्हें षड्यंत्र के तहत विभागीय कर्मचारियों की नाकामी छुपाने के लिए फसाया गया था। कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत लगाए गए आरोप बेबुनियाद साबित होने पर जिलाधिकारी द्वारा निलंबन का लिया गया फैसला वापस लेना पड़ा। बताया कि सुनय कुकशाल काजल की कोठरी से बेदाग निकले हैं। बताया कि ग्राम सभा के भीतर लाइटों से संबंधित मामले में 29 दिसंबर 2023 को ग्राम प्रधान पद से सुनय कुखशाल जिलाधिकारी द्वारा हटा दिया गया था बताया कि जांच पूरी होने के बाद 9 मई 2024 को उन्हें बेदाग पाते हुए फिर से बहाल कर दिया गया। ग्राम प्रधानों ने इसे सच की जीत बताया। कहा सच विचलित हो सकता है पर हार नहीं सकता। बैठक में ग्राम प्रधानों का कहना था कि कर्मचारियों की कमी के कारण राज्य वित्त एवं 15वें वित्त का पैसा विकास कार्य में खर्च होने की बजाय खातों में शेष पढ़ा हुआ है। जिसे जल्द ग्रामीण विकास कार्यों में खर्च किया जाना चाहिए। इस मौके पर सभी ने ग्राम सभा में कार्यरत मेटों के सम्मानजनक मानदेय तथा जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों को समय पर पूरा करने की मांग उठाई।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...