Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri news: कैराराम स्कूल बेलेश्वर की छात्राओं का चयन नवोदय विद्यालय के लिए।

25-05-2024 09:37 PM

घनसाली 

टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित कैराराम स्कूल बेलेश्वर परिवार की 2 छात्राओं का चयन टिहरी जनपद के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। इस वर्ष टिहरी जनपद से कुल 58 छात्र-छात्राओं का चयन राजीव गांधी जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुए हैब जिसमें से 2 छात्राएं कैराराम स्कूल बेलेश्वर की हैं।

बता दें कि इन छात्राओं का नाम आराध्या उनियाल और दिव्यांशी है। आराध्या की माता डॉ सोना उनियाल एक प्रोफेसर तथा पिता हर्षमणि उनियाल भारतीय नौसेना से रिटायर्ड हैं । वही दिव्यांशी की माता सुनीता देवी एक अध्यापिका एवं पिता भावेंद्र विदेश में शेफ का कार्य करते है।

दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन एवं अध्यापकों में खासा जोश है। इन दोनों ही छात्राओं की इस उपलब्धि पर दोनों के माता- पिता एवं गुरुजनों में खुशी की लहर है। कैराराम स्कूल बेलेश्वर द्वारा लगातार क्षेत्र के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने बेहतर प्रयास जारी है।

स्कूल बुनियादी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित के साथ-साथ कक्षा एक से ही बच्चों के लिए कंप्यूटर की शिक्षा भी प्रदान कर रहा है।

एक बेहतरीन कंप्यूटर लैब के द्वारा बच्चों को लाभान्वित करने के लिए भरसक प्रयास जारी है।

पूरे विद्यालय परिवार ने दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर दोनों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की है।

कैराराम विद्यालय परिवार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अपने बेहतरीन प्रयास में जुटा हुआ है, बताते चले कि इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा में टिहरी जनपद में कुल 58 छात्र-छात्राओं का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है, जिसमे 28 छात्र एवं 30 छात्राएं शामिल है।

ऐसे में जनपद भर में एक ही विद्यालय की दो छात्राओं का एक साथ चयन होना विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

कैराराम स्कूल की इन दोनों छत्राओं की उपलब्धि पर कैराराम सोसाइटी के अध्यक्ष सूर्यमणि उनियाल ने खुशी जाहिर कर विद्यालय परिवार एवं चयनित छात्राओं के परिजनों को बधाई दी है।

स्कूल बुनियादी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित के साथ-साथ कक्षा एक से ही बच्चों के लिए कंप्यूटर की शिक्षा भी प्रदान कर रहा है। एक बेहतरीन कंप्यूटर लैब के द्वारा बच्चों को लाभान्वित करने के लिए भरसक प्रयास जारी है। पूरे विद्यालय परिवार ने दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर दोनों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की है। कैराराम विद्यालय परिवार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अपने बेहतरीन प्रयास में जुटा हुआ है। बताते चले कि इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा में टेहरी जनपद में कुल 58 छात्र-छात्राओं का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है, जिसमे 28 छात्र एवं 30 छात्राएं शामिल है। ऐसे में जनपद भर में एक ही विद्यालय की दो छात्राओं का एक साथ चयन होना विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, कैराराम स्कूल की इन दोनों छत्राओं की उपलब्धि पर कैराराम सोसाइटी के अध्यक्ष सूर्यमणि उनियाल ने खुशी जाहिर कर विद्यालय परिवार एवं चयनित छात्राओं के परिजनों को बधाई दी है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...