ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...


घनसाली -
हर साल 5 जून का दिन दुनियाभर में World Environment Day के रूप में मनाया जाता है। पहला विश्व पर्यावरण दिवस 1973 को मनाया गया था। पर्यावरण खतरों के बारे में और इससे होने वाले नुकसान को किन तरीकों से रोका जा सकता है इन चीजों के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से यह दिन मनाया जाता है।
हर साल विश्व पर्यावरण दिवस को एक थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल की थीम है- "भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता"। साल 2023 में इस दिन को "बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन" थीम के साथ मनाया गया था।
वहीं टिहरी वन प्रभाग के भिलंगना और बालगंगा रेंज के संयुक्त तत्वावधान में स्वस्तिक पावर हाउस घनसाली में पर्यावरण के प्रति शपथ लेकर अवर लेंड अवर फ्यूचर के स्लोगन पर विभिन्न प्रजातियों के पौध लगाकर वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष का कार्यक्रम थोड़ा अलग रहा है, वृक्षारोपण के साथ साथ स्वास्तिक प्राइवेट लिमिटेड के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया और अग्नि से बचाव के तमाम गुर सिखाए गए।
वहीं स्वास्तिक प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित माथुर ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें हर संभव प्रयास करने चाहिए और भिलंगना और बालगंगा रेंज के साथ संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर वनाग्नि और पर्यावरण से संबंधित तमाम मुद्दों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी भिलंगना आशीष नौटियाल, वन क्षेत्राधिकारी बालगंगा प्रदीप चौहान, डिप्टी रेंजर हरी प्रसाद नौटियाल, वन दरोगा शिवप्रसाद सेमवाल, धर्मेंद्र पंवार, मनोज रावत, विकास पंवार, विनोद पंवार, विपुला, मनीषा, सारा आदि तमाम लोग मौजूद थे।
संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...