ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली: सीमांत गांव गंगी के ग्रामीणों ने बिजली व मोबाइल टॉवर लगाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। देश आजादी से अब तक भिलंगना ब्लाक के सीमांत गांव गंगी में अभी तक बिजली व मोबाईल टा...
घनसाली
टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित बूढ़ा केदार निवासी सागर सुनार के पुत्र विनोदादित्य समरथ सुनार का 10वां जन्मदिवस मनाया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम बाबा बूढाकेदार नाथ के दर्शन कर कुलपुरोहित से जन्मदिन तथा भर्ग पूजा की,
पिता सागर सुनार ने बताया कि हर वर्ष विनोदादित्य समरथ के जन्मदिवस पर कुछ नया करते आ रहे हैं. इस वर्ष हमने पिछले वर्षों की भांन्ति देवदार की पौध को घर लाकर पहले अपने कुलपुरोहित के द्वारा ऋग्वेद के नवे मंडल मे वर्णित सोम देवता (प्रकृति) के अन्तर्गत वृक्षों की पूजा करवायी फिर घर के गमलों मे रोप कर उनमें रक्षासूत्र बांध, विनोदादित्य समरथ को एक वर्ष घर पर ही पौधों का संरक्षण का संकल्प दिलवाया.
यह मुहिम हमने पिछले चार वर्ष पहले अपनी अकादमी से शुरू की थी कि प्रत्येक बच्चा अपने जन्मदिवस पर वृक्षारोपण करें. और इसकी शुरूआत हमने अपने बच्चों के जिन्मदिवस पर की थी जिससे बच्चों मे पर्यावरण के प्रति बचपन से ही सगजता उत्पन्न होगी तथा वह अपने पौधों मे नियमित रूप से खाद, पानी व उनका रख-रखाव करने की जिम्मेदारी उठा सकें.
उन्होंने बताया कि अब तक हमारी इस मुहिम में 6 देवदार के पौधों का संरक्षण घर पर ही बच्चों द्वारा किया जा है. और सभी देवदार के वृक्ष अच्छे ग्रोथ के साथ स्वस्थ हैं.
सागर सुनार ने बताया कि बच्चों के जन्मदिन या किसी भी विशेष दिवस में यदि हम हर्षोत्साहित आयोजन, समारोह आदि को नये तरीकों से मनाने के साथ ही यदि पर्यावरण के प्रति अपनी धार्मिक व वैज्ञानिक विचारधारा को अपनाते हुए एक पौधा हर विशेष दिवस पर लगाते हैं तो आने वाली पीढी की आधुनिकता तथा परिवेशीय दायित्व के तालमेल को पूरा कर एक विशेष समाज की स्थापना के लिए कर्तव्यनिष्ठ हो जायेंगे.
जिस प्रकार हमारी संस्कृति मे जन्मदिवस पर केवल भर्ग पूजा जाता था तथा जन्मकुंडली के वार्षिक पातडे लगाये जाते थे. लेकिन धीरे-धीरे इस अवसर पर केक, गुब्बारे, तथा पार्टी आदि सम्मिलित हो गये, ठीक उसी प्रकार यदि हम जन्मदिवस के अवसर पर ऋग्वेद के नौवें मंडल मे उल्लेखित सोम देवता की पूजा के आधार पर एक पौधा रोपते हैं तो यह आने वाले समय मे केक, गुब्बारे, तथा पार्टी की भांन्ति हमारे जीवन मे स्वत: ही जुड जायेगा. तब ईवीएस जैसे विषयों को पढने की आवश्यकता नही होगी क्योंकि वह उनके जीवन का हिस्सा बन चुका होगा.
वहीं उन्होंने बताया कि इस जन्मोत्सव के अवसर को एक विशेष रूप देने के लिए वन विभाग थाती ( श्रीमान मिश्रा जी तथा नैथाणी जी) का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं. साथ ही रक्षासूत्र आन्दोलन के सूत्रधार श्री सुरेश भाई जी का आभार व्यक्त करता हूं.।
घनसाली: सीमांत गांव गंगी के ग्रामीणों ने बिजली व मोबाइल टॉवर लगाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। देश आजादी से अब तक भिलंगना ब्लाक के सीमांत गांव गंगी में अभी तक बिजली व मोबाईल टा...