Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: इंटर कॉलेज कोटाल गांव के प्रधनाचार्य चंद्रवीर रावत हुए सेवानिवृत्त, ग्रामीणों ने दी शानदार विदाई।

24-05-2024 09:50 PM

लम्बगांव - आज प्रतापनगर क्षेत्र की भदूरा पट्टी के इंटर कॉलेज कोटाल गांव में प्रधनाचार्य श्री चंद्रवीर रावत जी की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर उन्हे विद्यालय परिवार द्वारा विदाई दी गई, श्री रावत ने लगभग 33 वर्षों की सेवा स्कूल में दी, वो अर्थशास्त्र के प्रवक्ता रहे व कुछ वर्षों तक प्रधानाचार्य भी रहे।इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य  चंदन सिंह पोखरियाल, सिरताज सजवान, अभिभावक संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पैन्यूली, पूर्व प्रवक्ता खुशहाल सिंह राणा, नए प्रधानाचार्य बने बिजेंद्र प्रसाद पैन्यूली,प्रवक्ता बीएस रावत, महेश प्रसाद व्यास,लगणेश प्रसाद रतूड़ी, राजेश पोखरियाल, आनंद स्वरूप व्यास,सुरेश पोखरियाल,सोहन नेगी,बिरेंद्र राणा,पदम लाल,कीर्ति सिंह,सुनैना, रेणु राणा, शीतल, विपिन, शैलेंद्र, वरिष्ठ लिपिक मनमोद रावत, विजय रावत, अशोक,ममता रावत, बलवीर सिंह, मदन रमोला, अंशुमन, नैन सिंह, कमल सिंह, सुरेश सिंह साहित विद्यालय के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन आनंद स्वरूप व्यास जी व अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य सीएस पोखरियाल जी ने की,इस दौरान विद्यालय परिवार के शिक्षको व उपस्थित लोगों ने प्रधानाचार्य चंद्रवीर रावत को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए।विद्यालय के नए प्रधानाचार्य बिजेंद्र प्रसाद पैन्यूली बने है।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...