ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
पंकज भट्ट
घनसाली- देशभर में 1 जुलाई से लागू हुए नए आपराधिक कानून को लेकर थाना घनसाली में पुलिस ने ग्राम प्रहरियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों व जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल व तहसीलदार महेशा शाह ने नागरिकों को आई पी सी,इंडियन क्रिमिनल एक्ट व दंड प्रक्रिया संहिता के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवम भारतीय साक्ष्य अधिनियम सहित तीन नए कानूनों के विभिन्न प्रावधानों व बदली गई धाराओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय कानून प्रणाली में संसद द्वारा सुधार कोई गए है।जिससे नागरिकों को त्वरित व सुलभ न्याय मिल पायेगा। यह पुराने ब्रिटिश कानूनों से मुक्ति के साथ ही भारतीय सोच पर आधारित न्याय प्रणाली होगी।जो दंड के वजाय न्याय व नागरिक केंद्रित कानून की अवधारणा पर आधारित है।
उन्होंने विभिन्न अपराधों में बदली गई धाराओं की जानकारी देकर ग्राम स्तर पर लोगो को बुकलेट व शिविर के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।इस अवसर पर भाजपा नेता आनंद बिष्ट, एडवोकेट लोकेंद्र जोशी, सुशीलदेव सुरीरा, पुरुषोत्तम बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ नरेंद्र डंगवाल, विनोदलाल शाह, डॉ विपिनचन्द्र उनियाल, डॉ मुकेश नैथानी ने अपने विचार रखे, चमियाला चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल, सत्येंद्र भंडारी, अनिल सिंह सहित थाना घनसाली के तमाम पुलिसकर्मी सहित सभी गांवों के ग्राम प्रहरी व तमाम लोग मौजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...