Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी:- कबड्ड़ी में राष्ट्रीय स्तर पर राइकॉ घुमेटीधार के छात्र लोकेंद्र का चयन।

18-01-2024 03:24 PM

पंकज भट्ट, घनसाली:- 

    67वें राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में नेशनल कबड्ड़ी टीम में राइका घुमेटीधार कक्षा 12 का छात्र लोकेंद्र करेगा प्रतिभाग। 

    राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार के  छात्र का राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिस पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों ने हर्ष जताते हुए उन्हें जीत की शुभकामना दी। जनपद टिहरी में प्रथम स्थान  एवं राज्य स्तर पर टीम को दूसरे स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले छात्र  लोकेंद्र सिंह कक्षा 12  रा०इ०का० घुमेटीधार का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ  जो प्रतियोगिता कर्नाटक राज्य में आयोजित होगी ।

  भिलंगना ब्लॉक में पहली बार कबड्डी मैच का आयोजन मैटों में किया गया  तथा रा० इ० का० घुमेटीधार विद्यालय के दो छात्रों का चयन  मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत हुआ है ।तथा छः(6) छात्रों का चयन  मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में हुआ है ,दो(02) छात्रों के द्वारा टेबल टेनिस में राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया गया। दो(2) छात्रों के द्वारा  राज्य स्तर पर बैडमिंटन में प्रतिभाग किया गया। तथा एक छात्रा के द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।(05)) पांच छात्रों के द्वारा योगा प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया गया ।

    तीन छात्रों का चयन कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए हुआ ।तथा चार छात्रों का चयन  राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में हुआ। छात्र की इस उपलब्धि पर विधायक शक्तिलाल शाह, ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता, खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर कैंतुरा, अनिल बिष्ट, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लोकेन्द्र रावत, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रवीर नेगी, सजंय गुसाईं, दात राम पुर्वाल, विजयराज मियां, भाजपा नेता आनंद बिष्ट, प्रधानाचार्य कृष्णा गैरोला, व विद्यालय के व्यायाम शिक्षक उपेंद्र मैठाणी, एसएमसी की अध्यक्ष चंद्रकला आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विजयी होने की शुभकामना दी।


ताजा खबरें (Latest News)

एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार।
एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार। 18-11-2024 05:30 PM

नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...