Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: मदननेगी के कठूली में सुंदरकांड का आयोजन।

22-05-2024 09:36 PM

नई टिहरी 

टिहरी जनपद के प्रताप नगर स्थित मदन नेगी के शिवशक्ति धाम चंपाधार कठूली में संस्था के संस्थापक उत्तम सिंह भंडारी के जन्मदिवस पर सुंदरकांड पाठ के साथ भंडारे का आयोजन किया गया, इस अवसर पर पंडित कैलाश कृष्ण द्वारा हनुमत चरित्र पर प्रकाश डाला गया और उन्होने कहा कि भंडारी जी नित्य समान भगवत्कार्य में संलग्न रहते हैं, वहीं कार्यक्रम में मौजूद आर्चाय आशीष भट्ट द्वारा भी भंडारी जी के द्वारा किया गए धार्मिक कार्यों की सराहना की और उन्हे बधाइयां दी, वहीं उन्होंने बताया कि सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति को अपने जीवन में अद्भुत फायदे देखने को मिल सकते हैं। साथ ही यह हनुमान जी की कृपा प्राप्ति का माध्यम भी माना जाता है। सुंदरकांड का पाठ रोजाना करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा आपके और ऊपर बनी रहती है। साथ ही इससे व्यक्ति को अपनी जीवन में चल रही सभी समस्याओं का हल मिल जाता है। हनुमान जी की कृपा से घर-परिवार में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है।

इस दौरान मुख्य अतिथि अंतरिक्ष भवन में देहरादून की अधिकारी नीलम रावत, रवि कुमार, उर्मिला देवी, राजेश्वरी देवी ग्राम प्रधान गढोंली सचिन चौहान, धर्मवीर भंडारी , सीमा देवी समस्त प्रभु प्रेमी संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...