ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...
रिपोर्ट - अंकित रावत, लम्बगांव:-
प्रताप नगर ब्लॉक की रोणद रमोली पट्टी के ग्राम पीपलोगी में सड़क कटिंग कार्य पूरा हो गया गांव में जेसीबी मशीन के पहुंचते ही ग्रामीण की खुशी का कोई ठिकाना ना रहा उन्होंने जेसीबी मशीन के ऑपरेटर का फूल मालाओं से स्वागत किया साथ ही 5100 नगद पिठाई लगाकर प्रदेश सरकार और विधायक विक्रम नेगी का आभार जताया
वर्ष 2016 में लमगांव कस्बे से लगे पीपलोगी गांव के लिए सड़क की स्वीकृति मिली सड़क के अभाव में गांव के लोग 2 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई से बाजार तक पहुंचते है जिस कारण बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने और छात्र-छात्राओं को स्कूल आवगमन में सबसे ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ती थी इसी साल जुलाई माह में लोक निर्माण विभाग ने रिवाइज एस्टीमेट के साथ करीब 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य 72.36 लाख की लागत से शुरू कराया लोक निर्माण विभाग के ई ई योगेश कुमार ने बताया कि मार्ग में हार्ड रॉक लगने के कारण निर्माण कार्य कठिन हो गया था वीरेंद्र रावत फौजी के अथक प्रयासों से हार्ड रॉक का कार्य भी पूर्ण हो चुका है त्रिलोक सिंह बिष्ट व दयाल सिंह बिष्ट एवं महिला मंगल दल के द्वारा ऑपरेटर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया वही वही मौके पर राजपाल सिंह रावत त्रिलोक बिष्ट गंभीर सिंह बिष्ट बलबीर सिंह प्रदीप रावत शीशपाल कंडियाल महेश सिंह
गीता देवी अच्छेदी देवी सावित्री देवी कौंरी देवी नथि देवी सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...