Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: उत्तराखंड दौरे पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बंगलादेश घटना को लेकर कही ये बात...

06-12-2024 08:03 PM

नई टिहरी : केंद्रीय एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना गरीब, अपवंचित वर्ग के कामगारों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। इस योजना के तहत छोटे उद्यमी को भी बगैर बैंक गारंटी के स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध किया जा रहा है। बशर्ते उन्हें विभागीय पोर्टल उद्यम पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब तक देशभर के 5 करोड़ से अधिक कामगार इस पोर्टल पर पंजीकरण कर चुके हैं। कहा कि भारत की जीडीपी में कृषि के बाद एमएसएमई का करीब 31 फीसदी का योगदान है।

शुक्रवार को टीएचडीसी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि वह निजी दौरे पर उत्तराखंड आए थे। यह एक तरह से लिटमस टेस्ट था। ताकि विभागीय योजनाओं की उन्हें जानकारी हो सके। कहा कि उनके गठबंधन दल भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल सहित अन्य लोगों ने यहां की समस्याएं बताई है। कहा कि एमएसएमई पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों के लिए अहम विभाग है। खादी ग्रामोद्योग, उद्योग विभाग सहित संबंधित विभाग को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाना चाहिए। कहा कि अभी तक यहां इन योजनाओं का लोगों ने प्रचार-प्रसार के अभाव में लाभ नहीं लिया है। ऐसे में स्टेट और जिले के अधिकारियों को इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को देना चाहिए। कहा कि वर्तमान में उनके विभाग से 23 करोड़ लोगों को रोजगार मिल रहा है। किसी भी देश की प्रगति उसके निर्यात पर निर्भर है। उनके विभाग से 35 प्रतिशत निर्यात किया जाता है। पहाड़ों में दोनो-पत्तल, जंगली फू्रट, बांस आधारित उद्यम, अगरबत्ती, धूपबत्ती के क्षेत्र में स्थानीय युवा काम कर सकते हैं। पीएम विश्वकर्मा में 18 ट्रेड शामिल किए हैं। पीएम मोदी ने इस योजना को घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया है। कहा कि पहाड़ों में शानदार मौसम, जीरो प्रदूषण, शानदार आबोहवा काम करने के लिए मुफीद है। विभागीय योजनाओं के संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात करेंगे। इसके बाद उन्होंने परिजनों के साथ टिहरी बांध और झील का भ्रमण कर बोटिंग का लुत्फ उठाया। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री उदय रावत, गोपीराम चमोली, संदीप रावत, विनीत उनियाल, विजय कठैत, अनुसूया नौटियाल, असगर अली, तौफीक अहमद आदि मौजूद थे।


ताजा खबरें (Latest News)

अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि।
अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि। 19-09-2025 06:38 AM

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...