घनसाली नगर पंचायत में भिलंगना बाल विकास परियोजना का पहला क्रेच केंद्र शुरू, कामकाजी माताओं को मिलेगी बड़ी सुविधा
06-12-2025 07:56 AM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल।
नगर पंचायत घनसाली में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना भिलंगना द्वारा संचालित क्षेत्र के पहले क्रेच केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन आंगनबाड़ी केंद्र चवासेरा में नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने किया। कार्यक्रम की कार्यवाही का संचालन सेक्टर सुपरवाइज़र सुषमा भट्ट ने किया।
उद्घाटन समारोह में बाल विकास परियोजना अधिकारी संगीता गोयल ने भारत सरकार द्वारा संचालित क्रेच योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि क्रेच केंद्र उन माताओं के लिए बड़ी सहूलियत साबित होगा जो घर से बाहर काम करती हैं। उन्होंने कहा कि 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चे इस क्रेच में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सुरक्षित रूप से रखे जा सकेंगे।
गोयल ने बताया कि जिन माताओं को कुछ घंटों के लिए भी अपने बच्चों को छोड़ने की आवश्यकता हो, वे भी इस केंद्र का लाभ उठा सकती हैं। बच्चों की देखभाल, भोजन, विश्राम, दवाई और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी क्रेच केंद्र द्वारा निभाई जाएगी, जहां उन्हें परिवार जैसा माहौल दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान संगीता गोयल ने यह भी कहा कि क्षेत्र को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान तेज किया जाएगा। इसके तहत सभी उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण मिशन, तथा नंदा गौरा योजना संबंधी जानकारी भी साझा की।
इस अवसर पर सभासद विजय राणा, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री हेमलता, रीना, सविता, कुसुम, गीता, अहिल्या सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। उद्घाटन के साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि यह क्रेच केंद्र कामकाजी महिलाओं के लिए बड़ी राहत साबित होगा।