Tehri Garhwal: प्रांतीयकरण की मांग को लेकर 23 दिनों से जारी है छात्रों का आंदोलन, कोई नहीं ले रहा सुध।
12-10-2023 05:19 PM
टिहरी:-
अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर विगत 23 दिनों से धरने पर बैठे बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के छात्रों की सुध कोई नहीं ले रहा है। छात्र संघ अध्यक्ष आशुतोष बिष्ट के नेतृत्व में चल रहे धरने प्रदर्शन में छात्र छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में तालाबंदी तक की गई, लेकिन अभी भी कोई उचित समाधान नहीं हो पा रहा है। जबकि छात्र छात्राओं का कहना है कि हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि बालगंगा महाविद्यालय का राजकीयकरण किया जाए जिस से दूर दराज से पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सभी सुविधाएं मिल सके, अगर प्रबंधन समिति अभी भी राजकीयकरण का हल नहीं कर पाई तो आने वाले दिनों में और भी उग्र आंदोलन होंगे।