ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...
पौड़ी:-
उत्तराखंड क्रांति दल के गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी आशुतोश नेगी ने उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना गैरसैंण में करने की मांग की है। गैरसैंण में जगह उपलब्ध न होने की स्थिति में उच्च न्यायालय की स्थापना पौड़ी के नजदीक किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन उन्होंने जिला अधिकारी गढ़वाल के माध्यम से शासन को प्रेषित किया। उत्तराखंड क्रांति दल के लोकसभा प्रत्याशी आशुतोश नेगी ने शहर की कुछ लोगों के साथ इस आशय का एक ज्ञापन तैयार कर जिला अधिकारी को सौंपा मांग की राज्य गठन के बाद से ही पौड़ी मुख्यालय की घोर उपेक्षा हो रही है। तमाम कार्यों का कामकाज भी देहरादून से हो रहा है। पौड़ी की चौतरफा घोर उपेक्षा की जा रही है इसलिए पौड़ी को पुनर्जीवित करने के लिए उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना पौड़ी अथवा पौड़ी के नजदीक की जाती है तो पौड़ी की खोई हुई गरिमा वापस लौट सकती है।
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...