ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली - आज अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली व इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के संयुक्त तत्वावधान में "विश्व पर्यावरण दिवस" के उपलक्ष पर इस वर्ष की थीम भूमि पुनर्स्थापना व सूखा प्रतिरोधक के विषय को ध्यान में रखकर तहसील घनसाली के प्रागंण और विकासखंड भिलंगना के मुख्यालय में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा घनसाली नगर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।
इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के अध्यक्ष श्री लोकेंद्र जोशी ने प्राकृतिक संपदा के संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता पर जोर देते हुए पर्यावरण के संरक्षण की बात कही।
अंबेडकर जन विकास समिति के प्रवक्ता श्री महावीर श्रीयाल ने इस मौके पर कहा कि एक पेड़ 4 ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्ति करता है। हरी-भरी वसुंधरा से ही समस्त जीव-जंतु तथा पशु-पक्षी सुरक्षित रहते हैं।
इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के सचिव श्री विनोद लाल शाह और अंबेडकर जन विकास समिति के सचिव श्री बॉबी श्रीयाल ने सभी सदस्यों को घर-घर पेड़ लगाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए सभी सदस्यों को इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के कोषाध्यक्ष श्री मनोज रमोला के द्वारा पुष्पीय एवं औषधीय पौधों का वितरण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में बार सचिव घनसाली श्री सुशील देव सुरीरा, इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के अध्यक्ष श्री लोकेंद्र जोशी, महासचिव श्री विनोद लाल शाह, कोषाध्यक्ष श्री मनोज रमोला, अंबेडकर जन विकास समिति के प्रवक्ता श्री महावीर श्रीयाल, महासचिव श्री बॉबी श्रीयाल, केशर सिंह गहरवार, बद्रीनाथ, जीतमंणी इत्यादि महानुभाव उपस्थित रहे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...