ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...


संजय रतूड़ी- बड़कोट, उत्तरकाशी
अस्कोट से आराकोट यात्रा का डाइट बड़कोट में भव्य स्वागत किया गया प्राचार्य डाइट संजीव जोशी ने फूलमालाओं और अंग वस्त्र देकर यात्रा के आयोजक प्रोफेसर शेखर पाठक सहित उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया। दीप प्रज्वलन के बाद डॉक्टर पाठक ने डायट के डी एल एड प्रशिक्षनार्थी सहित बालिका इंटर कालेज के स्वयं सेवियो को यात्रा के उद्देश्यों पर एनिमेशन के माध्यम से बारीकी से समझाया और अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 1974 से अब तक प्रदेश में शिक्षा के प्रति लड़कियों में बढ़ता रुझान आशा की किरण रही तो दूरस्थ शिक्षा के बाजारीकरण के लक्षण दिखाई देना चिंता का विषय रहा। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधा तो भगवान भरोसे है। महिलाओं के उपर जिम्मेदारियों का भार बढ़ रहा है।
पिछले पचास वर्षों में स्थितियो में सुधार हुआ है पानी का वितरण पहले नही होता था अब घर घर नल और जल है पहले बिजली नहीं हुवा करती थी लेकिन अब बिजली हर घर में है लेकिन विकास के नाम पर सड़को को अवैज्ञानिक रूप से बनाया जाना चिंता का विषय है जो की बड़ी आपदा का संकेत है
पहाड़ आपदा के मुहाने पर खड़ा है क्यों की डॉक्टर बल्दिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है की हिमालय आपदा से ही बना है और मानव के हस्तक्षेप के बिना भी हिमालय आपदाओं से गिरा पड़ा है और अब जब मानव हिमालय पर हस्तक्षेप कर रहा है तो मानव स्वयं आत्मघाती कदम उठा रहा है जिसके परिणाम बहुत खतरनाक होने वाले हैं सरकारों को संजीदा होना पड़ेगा। डायट के डॉक्टर सुबोध बिष्ट ने मंचसंचालन करते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया
वही दूसरी ओर दल ने पेयजल समस्या के निदान के लिए धरने पर बैठे नगर वासियों को समर्थन देने धरना स्थल पहुँचकर अपना समर्थन देते हुए सरकार से पेयजल की मांग की जल्द से निस्तारण अपील की।
इस मौके पर पद्मश्री प्रो शेखर पाठक,प्रकाश उपाध्याय,पुष्पा डांगी, अंजली,चंदन ,कुशला सिंह विष्ट,सूरत सिंह रावत,सरपंच अजय रावत , , प्रताप रावt, सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...