ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...
उत्तरकाशी
संजय रतूड़ी- डुंडा विकास खंड के रतूड़ी सेरा गांव में ग्रामीनो द्वारा आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा में भक्तों ने भाग लेकर मां रेणुका देवी की दिव्य डोली और व्यास पीठ पर अपनी हाज़िरी लगवाई।
इसके उपरांत यज्ञ शाला में बने हवन कुंड में ग्रामीणों ने घी सामग्री से आहुतियां डाल मंगल कामना की। कथा वाचक आचार्य बालक राम उनियाल ने श्रीमद देवी भागवत महापुराण की कथा का वर्णन करते कहा कि अठारह पुराणों में देवी भागवत पुराण उसी प्रकार सर्वोत्तम है, जिस प्रकार नदियों में गंगा, देवों में शंकर, काव्यों में रामायण, प्रकाश स्त्रोतों में सूर्य, शीतलता और आह्लाद में चंद्रमा, कर्मशीलों में पृथ्वी, गंभीरता में सागर और मंत्रों में गायत्री आदि श्रेष्ठ हैं। यह पुराण श्रवण सब प्रकार के कष्टों का निवारण करके आत्मकल्याण करता है। भक्तों को ऋद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है। कहा कि इसकी महिमा इतनी महान है कि नियमपूर्वक एक -आध श्लोक का उच्चारण करने वाला भक्त भी भगवती की कृपा का पात्र बन जाता है। इसलिए जितना भी समय मिले हमें भगवती के नाम का सिमरन करना चाहिए। इसके श्रवण करने तथा पाठ करने में समस्त प्राणियों को पुण्य प्राप्त होता है। कथा समापन के अंतिम दिवस आज डॉक्टर सोमेश बहुगुणा ने व्यास पीठ सहित आमंत्रित विप्र गणों का धन्यवाद किया साथ ही इस सामूहिक महापुराण में विशेष रूप से आमंत्रित दुहितावो ध्यानियो का भी समस्त ग्राम वासियों की तरफ से धन्यवाद किया कि उन्होंने अपना अमूल्य समय निकाल कर गांव की शोभा बढ़ाई । साथ ही रतूड़ी सेरा की दुहिताए अमिता बहुगुणा मैथानी,सरिता मोहन भट्ट,रेणु बहुगुणा गोदियाल , डॉक्टर वत्सला , वंदना, राधिका, आदि ने समस्त ग्राम वासियों सहित आयोजक युवाओं का धन्यवाद भी किया उनका कहना था कि नई पीढ़ी के लिए ये एक मिशाल है और पलायन के इस दौर में अपने गांव से जुडाव की ओर एक अच्छा कदम है।
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...