Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarakashi: राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।

21-06-2024 10:52 AM

बड़कोट, उत्तरकाशी 

संजय रतूड़ी- स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट उत्तरकाशी में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग अभ्यास कार्यक्रम के साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें रितिका बीए चतुर्थ सेमेस्टर प्रथम, शीतल बीए चतुर्थ सेमेस्टर द्वितीय एवं ममता बीए चतुर्थ सेमेस्टर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपयुक्त अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता रावत ने छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के मुख्य उद्देश्य एवं योग- प्राणायाम से होने वाले अनेक लाभों के बारे में बताया। प्राध्यापक डॉ अविनाश मिश्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को योग को दैनिक जीवन में अपना कर नियमित अभ्यास द्वारा शारीरिक एवं बौद्धिक विकास करने को कहा गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ ही छात्रों को कहा की किस प्रकार योग को नियमित जीवन में अपनाकर वे अपने प्रत्येक कार्य में सर्वोत्तम कौशल प्रदर्शन कर सकते हैं । इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता रावत, डॉ अविनाश मिश्रा डॉ प्रमोद नेगी,डॉ अर्चना कुकरेती डॉ प्रवेश कुमार, शार्दुल बिष्ट, दीपक, एपिन, उपेंद्र रावत, दुर्गा लाल आदि उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Chamoli: थराली में आसमानी आफ़त ने मचाई तबाही, कई वाहन मलबे में दबे।
Chamoli: थराली में आसमानी आफ़त ने मचाई तबाही, कई वाहन मलबे में दबे। 09-04-2025 09:11 PM

रिपोर्ट -नवीन नेगी चमोली: थराली-उत्तराखंड चमोली ज़िले के थराली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर के बाद मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई, तेज़ बारिश के चलते कई स्थानों पर मलबा आने से सड़कें अवरुद्ध हो गई , जिससे आम जन...