Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarakashi: विधायक संजय डोभाल ने किया धीनाड़ा देव दर्शन यात्रा का शुभारंभ।

30-06-2024 10:00 PM


संजय रतूड़ी ,बड़कोट 

उत्तरकाशी जनपद के तहसील बड़कोट के राणा चट्टी में सोमेश्वर देवता के सानिध्य में धीनाड़ा देव दर्शन यात्रा का शुभारंभ शनिवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने पूजा अर्चना करके हरी झंडी दिखा कर किया और स्वयं भी इस यात्रा का हिस्सा बने ।

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप राणा की अगुवाई में ग्रामीणों सहित स्थानीय निवासियों का एक दल इस यात्रा में सामिल रहा।वही मुख्यमंत्री की घोषणा में रानाचट्टी से दिनाडा ट्रेकिंग मार्ग की घोषणा करवाने को लेकर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल जी का क्षेत्र वासियों ने किया आभार भी व्यक्त किया।

स्थानीय निवासी अंबिका सुंदरियाल ने बताया कि मेरी स्वर्गीय दादी शत्रुद्रा देवी बताती थी कि धीनाड़ा यमुनोत्री को जोड़ने वाला एक मार्ग था जिससे उत्तरकाशी के केलसु पट्टी के लोग तथा अन्य लोग धीनाडा में एक रात्रि रुक कर पैदल यमुनोत्री धाम जाते थे पुरातन काल में चार धाम यात्रा में गंगोत्री और यमुनोत्री को जोड़ने के लिए ये यात्रा मार्ग प्रयोग में भी लाया जाता था । 

अंबिका बताती है कि 2017 में जब मैं धीनाडा गई थी तो ये इतना सुरम्य रमणीक स्थान है कि यहा से उत्तरकाशी सहित टिहरी गडवाल और जोनसार की ऊंची पहाड़िया आसानी से दिखाई देती है साथ ही वहा पर एक दिव्य ताल है कि ताल के चारो ओर बुग्याल है ताल की गहराई अभी तक किसी के द्वारा नही मापी गई है । 

राणा चट्टी से पांच किलो मीटर दूरी पर पैदल कही पर चढ़ाई तो कही पर समतल बुग्याल के मैदानों से गुजर कर इस धीनाडा का सफर तय किया जाता है 

इस यात्रा में सामिल रविंद्र चौहान ,बृजमोहन राणा,प्रमोद चौहान ,लोकेश चौहान ,जसपाल परमार , मणिलाल ,अनिल आदि लोग मौजूद थे


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल।
Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल। 08-05-2025 09:39 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...