Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarakashi: भारत वर्ष में नये कानून लागू होने पर पुलिस ने आमजन को किया जागरुक।

01-07-2024 11:39 PM

उत्तरकाशी 

संजय रतूड़ी- सोमवार 1 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण भारतवर्ष में तीन नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो गये हैं। नये कानूनों का सही तरीके से क्रियान्वयन तथा आमजनता में कानून के प्रति जनजागरुकता बढाये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में सोमवार 01 जुलाई 2024 को कोतवाली उत्तरकाशी पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर आम जनता विशेषकर महिलाओं को नये कानूनों में निहित प्रावधानों के प्रति व्यापक जानकारी देकर जागरुक किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह द्वारा उपस्थित जनताजनार्धन को देश के नये कानून लागू होने पर बधाई देते हुये नये कानून को पीडित केंद्रित दृष्टिकोण पर आधारित बताते हुये पीडितों की भागीदारी, आसान न्याय प्रक्रिया, सूचना का अधिकार व पारदर्शिता की जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि नये कानून में गैर कानूनी श्रम, बेजूबानों से उपेक्षापूर्ण आचरण के साथ-साथ भूमि अथवा पानी जैसी सम्पत्ति विवादों में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाएं भी शामिल की गयी हैं, इलेक्ट्रॉनिक रुप से दिया गया कथन या डिजिटल अभिलेख अब साक्ष्य की परिभाषा में समाहित है। वर्तमान परिदृश्य में साइबर व आंतकवाद जैसे गम्भीर मुद्दों के लिए भी नये कानून में सजा के कड़े प्रवधान किये गये हैं।

कार्यक्रम में महिला उ0नि0 श्रीमती गीता द्वारा नये कानूनों को महिला सशक्तिकरण को द्योतक बताते हुये दुष्कर्म और योन उत्पीड़न पीड़िताओं के लिए त्वरित न्याय के रुप मे E-FIR व ई-बयान की सुविधा की के साथ नये कानूनों में नागरिक सुरक्षा व महिला सम्मान के प्रावधानों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। 

कार्यक्रम के समापन पर सभी के द्वारा सम्मानपूर्वक राष्ट्रगान गाया गया, इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना दीपक रावत, व0उ0नि0 दिलमोहन सिंह बिष्ट, उ0नि0 अभिसूचना अमित रावल सहित से0नि0 पुलिस उपाधीक्षक दर्शनलाल चित्राण, सम्मानित अधिवक्तागण, ग्राम प्रधान, व्यापार मण्डल व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारीगण तथा जनता के अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

वहीं थाना धरासू पर भारतवर्ष में नये कानून लागू होने पर प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार द्वारा जनता के सम्मानित लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित कर नये कानूनों की व्यापक जानकारी प्रदान करते हुये बताया गया कि भारत राष्ट्र के नवसृजित तीन आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम में पीड़ित को केंद्रिंत रखकर त्वरित न्याय की व्यवस्था की गयी है, इससे जनता व आमलोगों काफी लाभ मिलेगा, आधुनिक युग के नये कानून मे गवाहों, अभियुक्तों, विशेषज्ञों, पीडितों आदि के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पेश होने के प्रावधान के साथ ही राष्ट्र की एकता व अखण्डता को प्रभावित करने वाले अवांछनीय तत्वों के लिए कड़ी सजा के प्रावधान दिये गये हैं।

इसके अतिरिक्त कोतवाली मनेरी, थाना बड़कोट, थाना पुरोला, थाना हर्षिल पर भी संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा जनजागरूकता गोष्टी आयोजित कर आमजन को नए कानून यथा BNS, BNSS व BSA की जानकारी प्रदत की गई। थाना मोरी पुलिस द्वारा ग्रामीणों/स्थानीय लोगों के साथ चौपाल आयोजित कर नए कानून की जानकारी दी गई।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarkashi: डिप्लोमा इंजीनियर्स संघठन,ग्रामीण निर्माण विभाग ने बैठक कर अपनी 10 सूत्रीय मागों को लेकर की चर्चा एंव काला फीता बांधकर किया विरोध प्रदर्शन।
Uttarkashi: डिप्लोमा इंजीनियर्स संघठन,ग्रामीण निर्माण विभाग ने बैठक कर अपनी 10 सूत्रीय मागों को लेकर की चर्चा एंव काला फीता बांधकर किया विरोध प्रदर्शन। 04-07-2024 08:03 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी आज विकास भवन स्थित ग्रामीण निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता कक्ष में आयोजित बैठक में संघठन के द्वारा 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम पर चर्चा की गई। जनपद सचिव राहुल सिंह...