Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarakashi: भीषण जल संकट के 21वें दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन, 28 जून को करेंगे सभी विभागों में तालाबंदी।

26-06-2024 02:45 PM

बड़कोट, उत्तरकाशी 

 संजय रतूड़ी- जनपद के बड़कोट नगर पालिका में भीषण पेयजल संकट से निजात पाने के लिए क्रमिक धरना वुधवार को 21वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने 28 जून को सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में तालाबंदी की चेतावनी के साथ उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर नगरीय पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग की है।

मालूम हो कि बड़कोट विगत 4 माह से भीषण जल संकट से त्रस्त है। वुधवार को आंदोलकारियों ने 28 जून शुक्रवार को बड़कोट के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में तालाबंदी की चेतावनी के साथ उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर बड़कोट में जल्द नगरीय पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग की है।

  

  आन्दोलनकारियों का कहना है कि 6 जून से क्रमिक धरना चल रहा है और अगर जल्द पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति नही मिली तो 6 जुलाई शनिवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू ।उन्होंने कहा कि सरकार जनता को पंवार उग्र होने से रोके अन्यथा चक्का जाम, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयो में तालाबंदी सहित आंदोलन उग्र किया जायेगा। नगरवासियों ने राज्य सरकार से जल्द चार सूत्रीय मांगों के निस्तारण की उम्मीद जताई है। धरना व ज्ञापन देने वालो में जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, समाजसेवी पूर्ण रावत, सरपंच अजय रावत, व्यापारी राजाराम जगूड़ी, होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, विजय रावत, अजय सिंह बाडिया, राजेश नेगी, दीपेंद्र मिश्रवान, नरोत्तम रतूडी, ताजीराम सिंह, डॉ सोवेंद्र चौहान, मनमोहन रावत, नीरज रावत, धरना देने वालो अनिल सिंह, सत्य प्रसाद, कपिल, जे पी गैरोला, दिनेश रावत, जय सिंह चौहान, अमित रावत, सोना देवी, कमला देवी, सुनीता दमीर, हेमा बच्छेर, बबिता, उपेन्द्र सिंह, अनूप नौटियल, तेजेन्द्र, ताजीराम आदि मौजूद थे।


ताजा खबरें (Latest News)

भारत बना 20-20 का का विश्व विजेता, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हार।
भारत बना 20-20 का का विश्व विजेता, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हार। 30-06-2024 05:11 AM

चंद्रशेखर पैन्यूली भारतीय क्रिकेट टीम ने टी 20 पुरुष के दिलचस्प मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है,भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में हुए मुकाबले में मैच में गेंदबाजों क...