Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarkashi: डिप्लोमा इंजीनियर्स संघठन,ग्रामीण निर्माण विभाग ने बैठक कर अपनी 10 सूत्रीय मागों को लेकर की चर्चा एंव काला फीता बांधकर किया विरोध प्रदर्शन।

04-07-2024 08:03 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी

आज विकास भवन स्थित ग्रामीण निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता कक्ष में आयोजित बैठक में संघठन के द्वारा 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम पर चर्चा की गई। जनपद सचिव राहुल सिंह द्वारा बताया गया की विभागीय मंत्री माननीय सतपाल महाराज जी के द्वारा दो वर्ष पूर्व की गई घोषणा एवं विभागीय सचिव के द्वारा विभाग के पुनर्गठन पर बनी सहमति के अनुसार विभागीय पुनर्गठन किया जाना, कनिष्ठ अभियंता (प्राविधिक) को अपर सहायक अभियंता (प्राविधिक) के पद पर पदोन्नति, सुगम - दुर्गम में स्थानांतरण का दुरुपयोग रोका जाना एवं अन्य मांगों को लेकर 1 जुलाई से आंदोलनरत है। संघठन के चेयरमैन संघर्ष समिति इं० जी०सी० कोटलिया के द्वारा कहा गया की सरकार लंबे समय से उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स पर रोष व्याप्त है। जनपद के सभी सदस्यों द्वारा 1 जुलाई से काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है तथा 4 जुलाई से 7 जुलाई तक काला फीता बांधकर कार्य बहिष्कार किया जाएगा। जनपद अध्यक्ष सतीश उनियाल के द्वारा बैठक में सभी सदस्यों को आंदोलन में शत प्रतिशत भागीदारी करने को कहा गया। बैठक में इं. विजय राणा, इं. डी०एस०बागड़ी जी, इं.रवेंद्र नेगी, इं.सीमा सजवान, इं.आंचल बिष्ट एवं इं. अभिषेक रावत आदि उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Breaking news: भारी बारिश की कारण भतरौंजखान मोटर मार्ग पर  पुल टूटकर नदी में गिरा।
Breaking news: भारी बारिश की कारण भतरौंजखान मोटर मार्ग पर पुल टूटकर नदी में गिरा। 07-07-2024 04:44 AM

रानीखेत/अल्मोड़ाभारी बारिश की कारण भतरौंजखान मोटर मार्ग पर पुल टूटकर नदी में गिरा। भारी बारिश की वजह से रामनगर - भतरौंजखान मोटर मार्ग पर मोहान के पास पुल टूटकर नदी में गिरा पुल क्षतिग्रस्त होने से रामनग...