Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarkashi: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थर गिरने से बड़ा हादसा।

31-05-2024 09:27 PM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी जनपद में शुक्रवार दोपहर 12:59 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास चट्टान गिरने के कारण कुछ लोगों चट्टान के नीचे दबने की सूचना प्राप्त हुई है उक्त स्थान के लिए पुलिस, SDRF, NDRF, 108 एम्बुलेंस राजस्व टीम, आपदा QRT टीम मौके पर मौके पर भेजी गई।

एक निजी बोलेरो वाहन ,एक बाइक , एक मारुति 800 वाहन, तथा BRO एक ट्रक, एक जेसीबी मशीन ,एक पानी का टैंकर क्षतिग्रस्त हुआ है तथा पांच व्यक्ति घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु सीएससी हर्षिल ले जाया गया है तथा एक की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई है जबकि एक लापता बताए जा रहा है उक्त स्थान पर अभी लगातार पत्थर आ रहे हैं , वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो रखे हैं। दोनों ओर से ट्रैफिक सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...