Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarkashi: नशीली दवाइयों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी पर रोक लगाने के नशा मुक्त भारत अभियान सप्ताह की शुरुआत।

30-06-2024 05:18 PM

उत्तरकाशी 

संजय रतूड़ी- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए 26 जून 2024 अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स डे से नशा मुक्त भारत अभियान सप्ताह की शुरुआत की गई। युवाओं में बढ़ती हुई नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए जनपद उत्तरकाशी में अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित जनपद स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान कमेटी की बैठक के साथ की गई,जिसमें जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को जनपद के विभिन्न हिस्सों में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम ,रोकथाम, बचाव एवं पुनर्वास के लिए कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया गया और साथ ही जनपद स्तर पर नशा मुक्त भारत की शपथ दिलवाकर हस्ताक्षर अभियान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसी क्रम में विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन के द्वारा आम जनमानस युवाओं एवं समस्त विभागीय कार्मिकों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया नशे के दुष्प्रभावों के विषय में विस्तार से बताया गया और सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई । नशा मुक्त भारत अभियान सप्ताह के अंतर्गत जनपद में शिक्षा विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान के तहत "फ्रेंड्स क्लब" का गठन किया गया साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, कला एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं के माध्यम से नशे के प्रभाव से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया । पुलिस विभाग जनपद उत्तरकाशी के द्वारा भी विभिन्न स्थलों पर नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन करवाया गया। 29 जून 2024 को जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में जनपद के सुदूरवर्ती विकासखंड मोरी में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जिसमें विकासखंड स्तरीय समस्त विभागों के कार्मिक और सामान्य जनमानस भी सम्मिलित हुये उक्त कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, युवा कल्याण विभाग ,पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मोरी में आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया साथ ही नशा मुक्ति की शपथ के साथ-साथ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया गया। 

                आज अंतिम दिवस के रूप में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग,युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग और एनडीआरएफ के द्वारा मनेरा स्टेडियम में मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन की अगुवाई में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन करवाया गया उक्त कार्यक्रम में जनपद मुख्यालय के अधिकतम संख्या में युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । क्रॉस कंट्री रेस को हरी झंडी दिखाने से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन द्वारा उपस्थित युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव व नशे की प्रवृत्ति से होने वाले आर्थिक व सामाजिक हानि के विषय में विस्तार से बताया गया इसके पश्चात श्री जय किशन द्वारा क्रॉस कंट्री रेस को हरी झंडी दिखाई गई जिसमें प्रथम स्थान पर एनडीआरएफ के जवान श्री संजय शर्मा एवं द्वितीय स्थान पर  सचिन एवं तृतीय स्थान पर विपिन रहे उक्त सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चुटिया प्रदान की गई और साथ ही समस्त प्रतिभागियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मेडल प्रदान किए गए एवं सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित किया गया। जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा भविष्य में जनपद में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सभी 6 विकास खण्डों के इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज में नशा मुक्ति के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु निर्देश दिए गए । क्रॉस कंट्री रेस के अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट, नवीन सुयाल,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी आदि उपस्थित रहे आदि उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarkashi: डिप्लोमा इंजीनियर्स संघठन,ग्रामीण निर्माण विभाग ने बैठक कर अपनी 10 सूत्रीय मागों को लेकर की चर्चा एंव काला फीता बांधकर किया विरोध प्रदर्शन।
Uttarkashi: डिप्लोमा इंजीनियर्स संघठन,ग्रामीण निर्माण विभाग ने बैठक कर अपनी 10 सूत्रीय मागों को लेकर की चर्चा एंव काला फीता बांधकर किया विरोध प्रदर्शन। 04-07-2024 08:03 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी आज विकास भवन स्थित ग्रामीण निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता कक्ष में आयोजित बैठक में संघठन के द्वारा 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम पर चर्चा की गई। जनपद सचिव राहुल सिंह...