Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarkashi tunnel rescue: सुरंग से मजूदरों को बाहर निकालने में लग सकते हैं दो दिन।

13-11-2023 09:23 PM

उत्तरकशी:- 

    उत्तरकाशी में आज आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा भी पहुंचे सिलक्यारा। यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा टनल में भारी भूधंसाव के बाद वहां फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बाद आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा भी सिलक्यारा पहुंचे। उन्होंने कहा कि मंगलवार रात या बुधवार सुबह तक सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल दिया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि फंसे हुए मजदूरों तक फिलहाल ऑक्सीजन, पानी और खाना लगातार पहुंचा रहे हैं। देहरादून से ऑगर मशीन मंगवाई जा रही है। जिससे सीवर लाइन की तर्ज पर होल करके मजदूरों तक पहुंचा जा सकेगा। इसमें 24 घंटे का समय लग सकता है। मौके पर मौजूद एनएचआईडीसीएल और आरबीएनएल के विशेषज्ञों का कहना है कि सुरंग में ऑक्सीजन का जो लेबल है, उसमें पांच दिन तक कोई भी आसानी से सरवाइव कर सकता हैं। लिहाजा ऑक्सीजन की सप्लाई भी नहीं होती है तो मजदूरों को दिक्कत नहीं होगी। बताया जा रहा है कि सुरंग के करीब 60 से 70 मीटर हिस्से में भू धंसाव हुआ है। अभी तक आधा हिस्से ही मलबा हटाने का कार्य पूरा हुआ है। तेजी के साथ जिला प्रशासन रेस्क्यू कार्यों में जुटा है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: चमियाला बाजार में पुलिस प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण ।
Tehri: चमियाला बाजार में पुलिस प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण । 19-04-2025 08:38 AM

घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...