ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
बड़कोट
संजय रतूड़ी- उत्तराखंड पुलिस के आई जी अरुण मोहन जोशी ने यमुनोत्री क्षेत्र में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पुलिस अधिकारियों के पेंच कसे और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए । आईजी श्री जोशी ने 40 मिनट में जानकीचट्टी से 5 किमी की दुर्गम चढ़ाई चढ़कर यमुनोत्री धाम पहुँचकर तीर्थयात्रियों से वार्ता कर सुगम यात्रा करने को कहा।
मालूम हो कि शासन के निर्देश पर पुलिस विभाग में आईजी अरुण मोहन जोशी ने यमुनोत्री क्षेत्र के मुख्य पड़ावो के साथ यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओ का मौका निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान ट्रैफिक प्लान को देखा साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों से उत्तराखंड पुलिस की सहयोग व मदद का संदेश देश विदेश के तीर्थयात्रियों के मन मे जाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है अतिथि देवों भवः के अनरूप देश विदेश के आम श्रद्धालुओं की चारधाम यात्रा सुगमता व सरलता से सम्पन्न हो।
उन्होंने बड़कोट पुलिस को निर्देशित किया कि यमुनोत्री आने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों को भी कोई परेशानी न हो।
श्री जोशी ने कहा कि बिना पंजीकरण के कोई भी चारधाम यात्रा न आये। और अब यमुनोत्री धाम की ओर कोई जाम की स्तिथि नही है । यात्रा बड़े स्मूथ में चल रही है।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...