ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली: सीमांत गांव गंगी के ग्रामीणों ने बिजली व मोबाइल टॉवर लगाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। देश आजादी से अब तक भिलंगना ब्लाक के सीमांत गांव गंगी में अभी तक बिजली व मोबाईल टा...
उत्तरकाशी
संजय रतूड़ी- अक्सर चर्चाओं में रहने वाली पुलिस यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए निकले गुजरात के 65 वर्षीय बुजुर्ग दिलीप भाई के लिए देवदूत बनकर सामने आई बड़कोट थाना पुलिस के दो जवानों ने पालकी में बैठा कर यमुनोत्री धाम के रास्ते में अचानक से बीमार हुए एक तीर्थ यात्री को पालकी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया ।
यमुनोत्री धाम की यात्रा में आए गुजरात बोरबली निवासी अरविंद भाई ने बताया कि वह अपनी पत्नी मंजुला साले दिलीप भाई के साथ ग्रुप के रूप में कुल 45 लोग चार धाम यात्रा हेतु उत्तरकाशी आए थे यमुनोत्री धाम दर्शन हेतु जानकी चट्टी से यमुनोत्री के लिए निकले थे तो रास्ते में फॉरेस्ट डायवर्सन से लगभग 1 किलोमीटर आगे दिलीप भाई पुत्र स्वर्गीय श्री भवानी शंकर की तबीयत अचानक घोड़े पर ही बहुत खराब हो गई लोगों ने मिलकर दिलीप भाई को घोड़े से उतार दिया घोड़े से उतरने के बाद वह बहुत ज्यादा तड़प रहे थे जिससे सब बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे हम जंगल में थे लेकिन कुछ ही देर में उत्तराखंड पुलिस के दो जवान कांस्टेबल मामलेश रावत और हेड कांस्टेबल राजवीर राणा वहां पर आए और दिलीप भाई को अस्पताल जानकी चट्टी की तरफ ले जाने के लिए पालकी की व्यवस्था खुद से बहुत जल्दी-जल्दी कर दी और पालकी में आदमी कम होने पर खुद ही पालकी वालों का सहयोग कर बहुत जल्दी-जल्दी दिलीप भाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकी चट्टी में बिना कहीं रुके पहुंचा दिया। वहीं आपको बताते चलें इस यात्री की जान बचाने में शामिल उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल ममलेश रावत ने डबरकोट लैंड स्लाईड जॉन से तात्कालिक पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को सुरक्षित बाहर निकाला था जिसके चलते उन्हें वीरता चक्र से सम्मानित किया जा चुका है।
घनसाली: सीमांत गांव गंगी के ग्रामीणों ने बिजली व मोबाइल टॉवर लगाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। देश आजादी से अब तक भिलंगना ब्लाक के सीमांत गांव गंगी में अभी तक बिजली व मोबाईल टा...