Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सिविल इंजीनियर की नौकरी छोड़, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना टिहरी का विनय।

10-06-2024 04:14 PM

टिहरी:- 

    जनपद टिहरी गढ़वाल देवप्रयाग विधानसभा के  कीर्तिनगर ब्लॉक के सुपाणा गांव के विनय भंडारी आईएमए से पास आउट होने के बाद सेना में लेफ्टिनेंट बन गये हैं. विनय ने सेना में अधिकारी बनने के लिए कुल 14 बार प्रयास किये। जिसमें वे 9 बार फेल हुए। कड़ी मेहनत के बल पर विनय भंडारी ने आखिर सफलता हासिल की।

   मूल रूप से सुपाणा हाल निवास तहसील रोड श्रीनगर के रहने वाले विनय भंडारी बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होशियार थे. उन्होंने अपनी 1 से लेकर 10वीं की पढ़ाई गुरु रामराय स्कूल श्रीनगर से की। इसके बाद उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग से राजकीय पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा हासिल किया। रुड़की से उन्होंने अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी की. 2021-22 में एक वर्ष के लिए उन्होंने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट की कार्यदायी संस्था नवयुगा में बतौर सिविल इंजीनियर के पद भी कार्य किया। इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर सेना में जाने का मन बनाया. उन्होंने कड़ी मेहनत शुरू की। अब विनय गोरखा रेजिमेंट में अधिकारी बनें हैं। पूर्व सेना अध्यक्ष सैम मानिकशॉ, पूर्व सीडीएस विपिन रावत, वर्तमान सीडीएस अनिल चौहान भी इसी रेजिमेंट में अधिकारी रह चुके हैं। विनय भंडारी ने कहा वह बचपन से ही सेना में अधिकारी बनना चाहते थे. 9 बार असफलता के बाद उन्हें ये सफलता मिली है। 14वीं कोशिश में सीडीएस परमानेंट कमीशन में निकले. उन्होंने कहा कि वे नौ सेना में भी कमीशन प्राप्त कर चुके थे, लेकिन सपना भारतीय थल सेना में अधिकारी बनने का था। उन्होंने बताया उन्हें बेस्ट क्रेडिट होने के चलते सिल्वर मेडल से भी सम्मानित किया गया है। विनय के पिता खुशाल सिंह भी बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा उनके पिता भी सेना में थे. वे भी सेना में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन परिवार की जिमेदारी के कारण वे सेना में ना जा सकें।


ताजा खबरें (Latest News)

चंद घंटों में टिहरी पुलिस ने किया स्कूटी चोर को गिरफ्तार।
चंद घंटों में टिहरी पुलिस ने किया स्कूटी चोर को गिरफ्तार। 22-06-2024 10:40 PM

कीर्तिनगर, टिहरी टिहरी जनपद के कीर्तिनगर स्थित गुरुवार को रात्रि लगभग 8:00 PM बजे गस्त के दौरान एक स्कूटी UK 07 DG 3430 Activa रंग काला जिसको एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मलेथा थाना कीर्ति नगर से चोरी कर देवप्रयाग की तरफ भगाना ब...